ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूशिक्षाविद रामप्रवेश सिंह की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि

शिक्षाविद रामप्रवेश सिंह की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि

उत्क्रमित मीडिल स्कूल-चेचरिया में रांची यूनिवर्सिटी में स्नाकोतर भूगर्भ विज्ञान के प्राध्यापक पद से सेवानिवृत दिवंगत डॉ. रामप्रवेश सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनाई...

शिक्षाविद रामप्रवेश सिंह की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSun, 18 Feb 2018 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्क्रमित मीडिल स्कूल-चेचरिया में रांची यूनिवर्सिटी में स्नाकोतर भूगर्भ विज्ञान के प्राध्यापक पद से सेवानिवृत दिवंगत डॉ. रामप्रवेश सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। चेचरिया निवासी स्व. सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एके सिंह कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि छोटे से गांव से रांची यूनिवर्सिटी तक पहुंचने वाले उक्त शिक्षाविद का योगदान स्मरणीय व प्रेरणादायक है। इस गांव में तब स्कूल नहीं था परंतु वे दस किलोमीटर पैदल चलकर हार्वे स्कूल से मैट्रीक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की थी। जीएलए कॉलेज के सेवानिवृत प्राचार्य अवध किशोर सिंह ने कहा कि रामप्रवेश सिंह ने गांव से लेकर जिला मुख्यालय मेदिनीनगर तक इस इलाके के बच्चों की पढ़ाई में हरसंभव मदद की। पुत्र संजीव कुमार सिंह ने कहा कि पिता के शिक्षित समाज बनाने के सपना को पूरा करने के लिए वे क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को स्कॉलरशिप देने की योजना पर काम कर रहे हैं। मौके पर स्कूली के बच्चों के बीच अंग्रेजी अनुवाद की पुस्तक आदि का वितरण किया गया। समारोह में भाजपा नेता ललन कुमार सिंह, हुसैनाबाद नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम, बीईईओ रामनरेश राम, प्रो. राजेश कुमार सिंह, पंसस रामप्रवेश सिंह आदि ने भी विषय रखा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें