ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूचैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एसडीपीओ ने शांति समिति की बैठक सौहार्द को लेकर किया विमर्श

चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एसडीपीओ ने शांति समिति की बैठक सौहार्द को लेकर किया विमर्श

झारखंड विधानसभा चुनाव में उभरते परिवेश, महिला उत्पीड़न, डायन प्रथा एवं मॉब लिंचिंग की रोकथाम के लिए चैनपुर प्रखंड कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने की। बैठक में...

चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एसडीपीओ ने शांति समिति की बैठक सौहार्द को लेकर किया विमर्श
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 21 Dec 2019 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड विधानसभा चुनाव में उभरते परिवेश, महिला उत्पीड़न, डायन प्रथा एवं मॉब लिंचिंग की रोकथाम के लिए चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक शुक्रवार को शांति समिति की बैठक एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हुई। बैठक में उपस्थित लोगों की राय सुनने के बाद एसडीपीओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में परिणाम चाहे जिसके पक्ष में जाए सभी को चयनित विधायक का सम्मान करना चाहिए। वह किसी एक का नहीं बल्कि सभी का विधायक रहेंगे। जीत के मौके पर निकलने वाले जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखें जुलूस में सभी शामिल सभी लोगों पर ड्रोन कैमरा एवं वीडियो कैमरा द्वारा निगरानी रखी जाएगी। कानून व्यवस्था तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा वरन कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से प्रत्येक पंचायत में अलग-अलग तिथियों पर बैठक रखने का अनुरोध किया ताकि जिला प्रशासन के लोग भी बैठक में शामिल होकर अपने हक अधिकार एवं कानून के संबंध में जानकारी दे सकें। साथ ही डायन प्रथा, महिला उत्पीड़न, मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोका जा सके। बीडीओ अलका कुमारी ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद क्षेत्र के लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें ऐसे कार्य करें ताकि दूसरे को ठेस ना पहुंचे। शराब सेवन से दूर रहने की सलाह दी। उपस्थित सभी लोगों ने चुनाव परिणाम आने के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं मॉब लिंचिंग, डायन प्रथा महिला उत्पीड़न जैसे घटनाओं को रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। मौके पर चैनपुर सीओ नरेश वर्मा, इंस्पेक्टर आरआर शाही, थाना प्रभारी सुनीत कुमार, जिला पार्षद प्रमोद सिंह व मीना गुप्ता, प्रमुख विजय गुप्ता, रामगढ़ के प्रमुख महावीर साव, मुखिया संघ के उपाध्यक्ष विवेक सिंह, काशी प्रसाद, दिनेश कमलापुरी, विजय तिवारी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें