ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूसड़क का अतिक्रमण करने वाले नौ लोगों को एसडीओ ने लगाया जुर्माना

सड़क का अतिक्रमण करने वाले नौ लोगों को एसडीओ ने लगाया जुर्माना

कोरोना वायरस के संक्रमण का बढ़ता दायरा के बावजूद सफाई व सरकार के निर्देशों का अनुपालन के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ छतरपुर के एसडीएम नरेंद्र कुमार गुप्ता ने गुरुवार को कड़ा कदम उठाते हुए...

सड़क का अतिक्रमण करने वाले नौ लोगों को एसडीओ ने लगाया जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 24 Jul 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण का बढ़ता दायरा के बावजूद सफाई व सरकार के निर्देशों का अनुपालन के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ छतरपुर के एसडीएम नरेंद्र कुमार गुप्ता ने गुरुवार को कड़ा कदम उठाते हुए एनएच-139 का निरीक्षण किया। इस क्रम में अपने-अपने मकान के सामने गंदगी फैला रखने वाले नौ लोगों को चिह्नित कर जुर्माना लगाया। एसडीएम ने कहा कि जिन नौ लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है, वे अपने मकान के सामने भवन निर्माण सामग्री गिराकर सड़क को अतिक्रमण कर रखे थे। उन्होंने सभ लोगों से सड़क पर कूड़ा-कचरा न फेंकने की अपील की। साथ ही कहा कि सड़क एवं घर को साफ रख ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सकता है। ऑटो में एक लीटर सेनेटाइजर रखने की हिदायत : एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान ऑटो संचालन का भी जायजा लिया। उन्होंने बतायाकि ऑटो चालक भी निरंतर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने संबंधित निर्देश का उल्लंघन करते हुए ऑटो चला रहे हैं। इससे समस्या खड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्तर पर सभी ऑटो को सेनेटाइज किया जायेगा। साथ ही सभी ऑटो चालकों को गाड़ी में सेनेटाइजर रखने का निर्देश दिया। ऑटो चालकों को एक लीटर वाला सेनेटाइजर रखने व हर सवारी के हाथों को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। छतरपुर सीओ राकेश तिवारी के साथ निरीक्षण करते हुए एसडीओ ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं दुकानों का भी निरीक्षण किया। तथा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का उल्लंघन करते हुए व बिना मास्क लगाये कारोबार करने वालों को कड़ी चेतावनी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें