ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूएसडीएम ने की 12 हाइवा ट्रक का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा

एसडीएम ने की 12 हाइवा ट्रक का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा

एसडीएम नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने मानक से अधिक मात्रा में माल का परिवहन करने के आरोप में 12 हाइवा ट्रक का रजिस्ट्रेशन रद्द करने अथवा जुर्माना के साथ कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा जिला परिवहन पदाधिकारी...

एसडीएम ने की 12 हाइवा ट्रक का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 27 Feb 2020 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने मानक से अधिक मात्रा में माल का परिवहन करने के आरोप में 12 हाइवा ट्रक का रजिस्ट्रेशन रद्द करने अथवा जुर्माना के साथ कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा जिला परिवहन पदाधिकारी से की है। बुधवार को एसडीएम ने कड़ा कदम उठाते हुए उक्त कार्रवाई अपने आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे से सड़क की मोनेटरिंग करते हुए चिह्नित किये गये 12 हाइवा ट्रक पर कार्रवाई की है। संबंधित पत्र में उन्होंने लिखा है कि एनएच-98 से गुजरने वाला हाइवा से मानक से अधिक माल ढुलाई करने के लिए डाला को चारो तरफ से एक-डेढ़ फीट अतिरिक्त ऊंचा कर लिया गया है। यह मोटर वाहन एक्ट के विरुद्ध है। एनएच-98 पर इस अतिरक्त दबाव से सड़क के टूटने और लोक संपत्ति के नुकसान पहुंचने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की संभावना भी अधिक बनी रहती है। कार्रवाई के दायरे में आने वाले हाइवा ट्रकों में 11 पलामू में जबकि एक बिहार में पंजीकृत है। एसडीएम ने इस कार्रवाई की सूचना उपायुक्त और उप-विकास आयुक्त को भी दी है। एसडीएम के अनुसार लगातार चेतावनी के बाद भी दिन-रात ओवरलोड हाइवा का परिचालन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण सड़कों पर हाईवा ट्रक का संचालन अनुमान्य नहीं होने का निर्देश दिया है क्योंकि ग्रामीण सड़कों की वाहन क्षमता से काफी अधिक हाईवा का होता है। इसके परिचालन से सड़के असमय क्षतिग्रस्त हो जाती हैं जिससे ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। हाईवा का परिचालन कुशल एवं हैवी लाइसेंस धारक चालक से ही कराने का निर्देश दिया था ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आ सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें