ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूएसडीएम ने चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

एसडीएम ने चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

हरिहरगंज थाना के समीप बने अंतरराजीय चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे वाहनों की जांच होगी। छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने...

एसडीएम ने चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 17 Oct 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

हरिहरगंज थाना के समीप बने अंतरराजीय चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे वाहनों की जांच होगी। छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा की बिहार मे विधानसभा चुनाव एवं दुर्गा पूजा पर्व को लेकर सख्ती बढाने का निर्देश दिया गया है। बिहार से आने वाली कोई भी बस झारखंड में प्रवेश नहीं करेगी। झारखंड से भी कोई बस बिहार नहीं जायेगा। इसके लिए चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है। चेकपोस्ट पर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती होगी। एसडीओ हरिहरगंज के आसपास मे बन रहे पूजा पंडाल का भी निरीक्षण किया एवं समिति के सदस्यो को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा करने की बात कही। एसडीओ हरिहरगंज शहर के अररुआ पासी टोला में जाकर लोगों से राशन, वृद्धा पेंशन एवं सरकार के द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधाओ के बारे मे जानकारी भी लिया। मौके पर बीडीओ जागो महतो, हरिहरगंज थाना प्रभारी दीपक कुमार, एमओ सर्जुन राम आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें