ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूएसबीएस कॉलेज के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा किया शैक्षणिक कार्य

एसबीएस कॉलेज के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा किया शैक्षणिक कार्य

झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर शैक्षणिक कार्य में शामिल...

एसबीएस कॉलेज के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा किया शैक्षणिक कार्य
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 11 Apr 2018 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर शैक्षणिक कार्य में शामिल हुए। इसके बाद सभाकक्ष में मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रो. अरविन्द कुमार सिंह ने शिक्षकों के साथ बैठक में कहा कि विगत ढाई दशक से सूबे के इंटर कॉलेजों, प्लस टू हाईस्कूल, संस्कृत व मदरसों में कार्यरत शिक्षक बगैर वेतन के काम करते रहे हैं। पर झारखंड सरकार के उदासीन रवैये व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की गलत नीति से इसके शिक्षक प्रदेश में आंदोलनरत हैं। दीगर बात तो यह है कि उनके लिए सरकार ने माह सितंबर 2017 में 88 करोड़ रुपये का अनुदान पास किया। इसमें भी 43 करोड़ भेजे गये अनुदान गलत नीति से उन तक नहीं पहुंचने के कारण यह राशि भी लैप्स हो गया। मोर्चा ने सरकार से यह अनुदान राशि पूर्ववत व्यवस्था के तहत अविलंब भेजने, उच्चस्तरीय कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर शिक्षण संस्थानों को अधिग्रहण करने व घाटा अनुदान देने की मांग की है। बैठक में संजय कुमार सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, महेन्द्र कुमार सिंह के अलावे कई अन्य शिक्षक व कर्मी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें