ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूसरदार डिंपल ने निभाई बेहतरीन भूमिका

सरदार डिंपल ने निभाई बेहतरीन भूमिका

कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों सहित घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन सुलभ कराने के लिए जिला प्रशासन ने आपदा मित्र कोषांग गठित कर जिसे समन्वय बनाने...

सरदार डिंपल ने निभाई बेहतरीन भूमिका
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 01 Jan 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर। संवादादाता

कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों सहित घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन सुलभ कराने के लिए जिला प्रशासन ने आपदा मित्र कोषांग गठित कर जिसे समन्वय बनाने की जिम्मेवारी सौंपी थी वह व्यक्तित्व हैं सरदार इंद्रजीत सिंह डिंपल। पलामू के बेलवाटिका निवासी 46 वर्षीय सरदार इंद्रजीत सिंह डिंपल सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हैं जिन्होंने जवाबदेही का निर्वहन करने के लिए कोरोना संकटकाल में रोजाना सुबह नौ से रात नौ बजे तक काम किया। इस काम में उन्हें माटी कला बोर्ड, निरंकारी मंडल, सिख समाज आदि का भी भरपूर सहयोग मिला और बगैर थके वे रोजाना अपनी ड्यूटी पर गुरु तेगबहादूर मेमोरियल हॉल पहुंच जाते थे जहां दिनभर तत्पर रहकर उन्होंने बहुतों को भोजन सुलभ कराने में मदद किया। मेदिनीनगर शहर के अलावा आसपास के गांव में भी सूखा और तैयार भोजन पहुंचाने में उन्होंने टीम को बेहतरीन नेतृत्व दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें