ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूसंस्कार भारती ने किया ऑन लाईन कवि सम्मेलन

संस्कार भारती ने किया ऑन लाईन कवि सम्मेलन

अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती पलामू ईकाई ने ऑन लाईन कवि सम्मेलन का आयोजन किया। साथ ही लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक सप्ताह कवि सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। प्रथम...

संस्कार भारती ने किया ऑन लाईन कवि सम्मेलन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 26 May 2020 02:16 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती पलामू ईकाई ने ऑन लाईन कवि सम्मेलन का आयोजन किया। साथ ही लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक सप्ताह कवि सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। प्रथम ऑन लाईन कवि सम्मेलन ने शिक्षाविद् प्रो. एससी मिश्रा ने वंचनाओं के सुनहले रेत में मीन बनकर हम तड़पते रह गए... प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने - मन मनरेगा से नहीं भरेगा सिकनी, कठौतिया, राजहरा, जपला भी खोलना होगा...कविता के माध्यम से आज के श्रमिकों के प्रति संवेदना प्रकट किया। जिला प्रमुख प्रियरंजन पाठक ने मां को समर्पित कविता प्रस्तुत करते हुए कहा कि - पूरी दुनिया है मां के आंचल में,चांद भी छुप जाए मां के काजल में...साहित्य प्रमुख अनुज पाठक ने श्रमिकों को समर्पित कविता- निज जन्मभूमि को त्यागा था परदेश में जाकर बस गए थे... प्रस्तुत किया। इस कवि सम्मेलन में पलामू के सुविख्यात कवि हरिवंश प्रभात, कवि विजय शुक्ल, शिक्षक सह कवि राकेश पाठक, रामप्रवेश पंडित, मनीष मिश्र, धनबाद से पूजा रत्नाकर ने भी अपनी कविता प्रस्तुत किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े