ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूबालू ठेकेदार कर रहे हैं अपराधियों का इस्तेमाल

बालू ठेकेदार कर रहे हैं अपराधियों का इस्तेमाल

पलामू में विभिन्न नदियों के घाटों से बालू के उठाव के लिए ठेकदार अपराधिक तत्वों का इस्तेमाल कर रहे हैं और हथियार चमका रहे हैं। मामले का खुलासा पुलिस की जांच में हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए...

बालू ठेकेदार कर रहे हैं अपराधियों का इस्तेमाल
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 22 Nov 2017 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पलामू में विभिन्न नदियों के घाटों से बालू के उठाव के लिए ठेकदार अपराधिक तत्वों का इस्तेमाल कर रहे हैं और हथियार चमका रहे हैं। मामले का खुलासा पुलिस की जांच में हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पलामू पुलिस ने बालू घाट के ठेकेदारों को नोटिस जारी कर उनके कर्मियों की सूची मांगी है। डीसी अमीत कुमार और एसपी इंद्रजीत महथा के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय हीरालाल रवि के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने रेहला और कांके कला समेत कई बालू घाटों की जांच की। इसमें यह बात सामने आई कि ठेकेदार आपसी वर्चस्व के लिए अपराधिक तत्वों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जांच में पाया गया कि बालूघाट पर चालान काटा जा रहा है मगर उसका पैसा कहीं और जमा हो रहा है। रशीद से अधिक पैसे की वसूली किये जाने की बात भी सामने आयी है। जांच के बाद रेहला स्थित बालू घाट के ठेकेदार शिव प्रसाद को नोटिस जारी कर पुलिस ने 24 घंटे में जवाब मांगा है। शिवप्रसाद पर बालू उठाव के लिए आपराधिक तत्वों की मदद लेने का आरोप है। डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी, प्रारंभिक चरण में सभी ठेकेदारों को नोटिस जारी कर कर्मियों की सूची मांगी जा रही है। बालू घाट पर कर्मी के अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति मौजूद नहीं रहेगा। डीएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कई कदम उठा रही है और संबंधित विभागों से भी बातचीत कर रही है। बालू घाटों का नहीं किया गया है सीमांकनबालू घाटों की जांच के दौरान पाया गया कि कई घाटों का सीमांकन ही नहीं है, ठेकेदार घाट वाले इलाके से मनमाफिक जगह से बालू का उठाव कर रहे हैं। बालू के उठाव के लिए हाईवा का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की थी कि घाटों से लीज से अधिक बालू का उठाव हो गया बावजूद उठाव जारी है। जांच के दौरान यह बात सामने आयी की पलामू के बालू उतरप्रदेश समेत कई राज्यों में जा रहा है। रेहला बालू घाट, मेदिनीनगर, हुसैनाबाद के इलाके के बालू बाहर के राज्यों में जा रहा है। मेदिनीनगर और शाहपुर के बालू घाट से कई वाहनों को हाल ही जब्त किया गया था, जिसमें यह बात सामने आई थी की बालू उतर प्रदेश और बिहार के राज्यों में जा रहा है। पलामू में जो बालू आठ हजार रुपए में मिलता है वहीं बालू बाहर के राज्यों में 40 से 45 हजार में बिकता है।फोटो -

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें