रेलवे सहित सभी निर्माण कार्यों में सुरक्षा नियम ताक पर
पलामू जिले में रेलवे, बिजली, और एनएचएआई के निर्माण कार्यों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी हो रही है। इसके कारण श्रमिक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। हाल में, बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करने वाले...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला अंतर्गत चल रहे रेलवे, बिजली, एनएचएआई आदि विभागों के निर्माण कार्य में सुरक्षा नियमों की घोर अनदेखी की जा रही है। इसके कारण आए दिन निर्माण कार्य में लगे श्रमिक दुर्घटनाओं में घायल हो रहे हैं। कहीं-कहीं तो जानलेवा हादसे भी हो रहे हैं। आला अधिकारियों की आवाजाही के बाद भी सुरक्षा मानकों के पालन की दिशा में ध्यान नहीं दिया जाना गंभीर उदासीनता का परिचायक है। आधुनिकता की राह पर सरपट दौड़ रही रेलवे के पलामू जिला अंतर्गत सीआईसी सेक्शन में इन दिनों निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराए जा रहे हैं। विश्रामपुर के केतात गांव निवासी धीरेंद्र चौबे, डिहरिया निवासी जयशंकर राम आदि ने कहा कि गढ़वा रोड सहित विभिन्न स्टेशनों पर कराए जा रहे अधिकांश निर्माण भारी असुरक्षा के बीच अकुशल श्रमिकों से कराए जा रहे हैं। इससे कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। गुरुवार को स्टेशन पर पानी टंकी के पेंटिंग कार्य में बगैर हेलमेट, सेफ्टी शू और सेफ्टी बेल्ट के ही अवयस्क मजदूर को लगभग 50 फीट ऊंचे टंकी पर चढ़ा दिया गया। दूसरी तरफ रेहला कस्बे में ही बिजली के खंभों पर एबीसी केबल टांगते समय श्रमिक ऐसे ही खंभे पर चढ़कर कार्य करते देखा गया। एनएचएआई के निर्माण कार्यों का तो कोई कायदा-कानून ही नहीं रह गया है। ऐसे में कभी भी जानलेवा दुर्घटना घटित हो सकती है।
कोट -
जिले में विनिर्माण क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को बिना सेफ्टी किट के काम करवाने पर कॉन्ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मजदूरों को सेफ्टी किट कॉन्ट्रैक्टर को उपलब्ध कराना होता है। निर्माण कार्य में इसके लिए छापेमारी भी की जाएगी।... ऐतवारी महतो श्रम अधीक्षक पलामू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।