ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूरेहला में रोटरी ने किया चौराहों पर अलाव की व्यवस्था

रेहला में रोटरी ने किया चौराहों पर अलाव की व्यवस्था

मोहम्मदगंज में अलाव के लिये कूड़ों कचरा का लिया सहारा मोहम्मदगंज। कोहरा व कनकनी थमने का नाम नहीं लेने से आम जनों की पेरशानी बढ़ती ही नजर आ रही है। लोगों को जलावन की की सुविधा नहीं मिलने से इन दिनों...

रेहला में रोटरी ने किया चौराहों पर अलाव की व्यवस्था
हिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 30 Dec 2019 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

मौसम के बदले मिजाज और कंपकपाती ठंड को देखते हुए रेहला रोटरी क्लब ने नगर परिषद मुख्यालय विश्रामपुर और उसके प्रमुख कस्बा रेहला शहर के करीब आधे दर्जन प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था किया है। इससे फूटपाथ पर गुजर बसर कर रहे लोगों और बस पड़ाव पर गाड़ी की इंतजार कर रहे यात्रियों को राहत मिली है। ग्रासिम इंडस्ट्री के मुख्य द्वार के समीप क्लब के प्रेसिडेंट सह संस्थान प्रमुख विवि भिड़े ने अलाव जलाकर इस कार्य की शुरुआत की। फैक्ट्री गेट के समीप कई ट्रांसपोर्ट कंपनी की सैकड़ों वाहनों के चालक, सहचालक और ठेका मजदूर अपनी बारी की प्रतीक्षा में जमे रहते हैं। अलाव की हुई व्यवस्था से उनलोगों ने राहत की सांसें ली है। वहीं व्यस्तम चौक बी मोड़, महावीर चौक, स्टेशन चौक के अलावे अन्य कई प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर क्लब की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई है। क्लब के वरीय सदस्य रणजीत सिंह और सिंटू सिंह ने बताया कि यकायक बढ़ी अप्रत्याशित ठंड को देखते हुए क्लब ने पूर्व की तरह इसबार भी गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े बांटना शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें