ग्रासिम के मोटर चालकों को किया गया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक
विश्रामपुर में ग्रासिम इंडस्ट्री के पार्किंग यार्ड में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें चालकों को रासायनिक उत्पादों के सुरक्षित परिवहन के बारे में जानकारी दी गई और...

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्री के पार्किंग यार्ड में सीएसआर के तहत मोटर चालकों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से सेफ्टी प्रमुख देश दीपक ने टैंकरों के माध्यम से कंपनी के उत्पादित विभिन्न प्रकार के रासायनिक उत्पादों को कारखाना से गंतव्य स्थल तक ले जाने वाले ट्रक चालकों को रासायनिक उत्पादों के परिवहन एवं उन उत्पादों से संबंधित अपनाए जानेवाले सेफ्टी के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सुरक्षा विभाग के प्रमुख बिपिन दीक्षित ने सभी चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से यातायात के छोटे-छोटे नियमों जैसे सीट बेल्ट लगाकर, मोबाइल का उपयोग नहीं करना, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना, निर्धारित गति मानकों के हिसाब से गाड़ी को चलाना, आदि छोटे-छोटे नियमों का पालन करके खुद के साथ-साथ दूसरों को भी दुर्घटना से बचा सकते हैं ।
डॉ प्रेम प्रकाश पांडेय ने जरूरतमंद चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां प्रदान की तथा उनके पेशे में स्वास्थ्य से संबंधित सावधानियां एवं सुझाव के बारे में अवगत कराया। इस दौरान सभी उपस्थित चालकों के बीच प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध कराया गया।
ग्रासिम के जनसंपर्क प्रबंधक विकाश कुमार ने बताया कि यातायात सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों का संचालन नियमित रूप से आगे भी किया जाएगा जिससे चालकों में जागरूकता बढ़े और यातायात सुरक्षा के नियमों का पालन हो सके। कार्यक्रम में सी एस आर के अनिल गिरि एवं जन सेवा ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।