सभी स्कूलों को शत-प्रतिशत एमडीएम का एसएमएस करने का निर्देश
मेदिनीनगर में जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश और डीएसइ संदीप कुमार ने समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी स्कूलों से एमडीएम योजना के तहत बच्चों का एसएमएस नियमित रूप से भेजने का...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश और डीएसइ संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक की। छह दिसंबर को राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक तय है। इस कारण दोनों पदाधिकारियों ने समग्र शिक्षा अभियान, बीइइओ, बीपीओ, एकाउंटेंट के साथ जिले में समग्र शिक्षा अभियान से संचालित कार्यक्रम और योजनाओं की समीक्षा की। एमडीएम के समीक्षा क्रम में पाया कि सभी स्कूल एमडीएम योजना का नियमित रूप से शत-प्रतिशत बच्चों को एसएमएस नहीं करते हैं। सभी स्कूलों के हेडमास्टरों को शत-प्रतिशत बच्चों का एसएमएस करने का निर्देश दिया। चालू वर्ष 2024-25 के पोशाक, जूता मोजा, स्वेटर मद की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि एक और दो क्लास के बच्चों की राशि संबंधित स्कूलों के एसएमसी के खाते में भेज दी गई है और तीन से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जा रही है। अभी तक डीबीटी के माध्यम से 70 प्रतिशत बच्चों की राशि उनके बैंक अकाउंट में हस्तांतरित कर दिया गया है। दोनों पदाधिकारियों ने दी गई राशि से स्कूल पोशाक, जूता-मोजा और स्वेटर की खरीददारी कराने का निर्देश दिया। तथा शेष बच्चे बच्चों की राशि 15 दिनों के अंदर बच्चों के खाते में हस्तांरित करने का निर्देश दिया। विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम में निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार और बुधवार को पढ़ाई के अलावे बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित एक्टिविट कराया जाए। बैठक में एडीपीओ संजय कुमार कापरी, उज्जवल कुमार मिश्रा, मनोज कुमार मिश्रा सभी प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ और एकाउंटेंट उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।