मेदिनीनगर। पलामू जिला समाचार पत्र विक्रेता संघ ने शुक्रवार को मेदिनीनगर शहर के अखबार बिक्री सेंटर पर शुक्रवार को संघ का स्थापना एवं नए साल का जश्न मनाया। केक काटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर खुशियां बांटी गयी। समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रजापति के अलवा संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य सहित विभिन्न अखबारों के सेल्स प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे। अखबार विक्रेताओं को संबोधित करते हुए गोपाल प्रजापति ने कहा कि 2020 काफी चुनौती भरा रहा परंतु नये साल में नये जोश के साथ काम करते हुए परिवार, मित्र, प्रबंधन आदि सभी की खुशहाली के लिए हर चुनौती से जूझते हुए आगे बढ़ना है।
फोटो-14-