काशी नगर यादव मोहल्ले में गंदगी से बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, नागरिक परेशान
मेदिनीनगर के काशी नगर यादव मोहल्ला में मच्छरों का प्रकोप, जल-जमाव, और सफाई की कुव्यवस्था से लोग परेशान हैं। नाली का पानी खेतों में गिरता है और सड़कें कच्ची हैं। स्ट्रीट लाइट और पेयजल की भी कोई समुचित...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-18 अंतर्गत रेड़मा क्षेत्र काशी नगर के यादव मोहल्ला में मच्छरों से सभी परिवार परेशान है। जल-जमाव, सफाई को लेकर कुव्यवस्था और कचड़े का उठाव नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। मोहल्ले के निवासियों को स्ट्रीट लाइट, पाइप लाइन से जलापूर्ति की सुविधा भी सुलभ नहीं कराई गई है। दो भागों में बंटा यादव मोहल्ले में एक भाग का विस्तार अनुज तिवारी के घर से ननकू यादव के घर तक जबकि दूसरे टोला का विस्तार चियांकी हवाई अड्डा के समीप है। इस मोहल्ले में 10 वर्ष पूर्व 30 से 40 परिवारों का घर था तब यह क्षेत्र रेड़मा दक्षिणी पंचायत का हिस्सा था। 2017 में इसे मेदिनीनगर नगर निगम का भाग बनााया गया। इस मोहल्ले में घरों की संख्या बढ़कर अब करीब 100 हो गई है।
मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था निगम प्रबंधन की ओर से नहीं की गई है। न ही जल-जमाव की समस्या को दूर करने और कचड़ा उठाव की कोई व्यवस्था की गई है। नगर निगम प्रबंधन ने अनुज तिवारी के घर से ननकू यादव के घर तक 10 फीट चौड़ी पीसीसी सड़क का निर्माण निर्माण करवाया है। 800 फीट लंबी यह सड़क का विस्तार यादव मोहल्ला तक नहीं किय गया है। मोहल्ले के नागरिक कच्ची सड़क से आवागमन करने को विवश हैं। नगर निगम प्रबंधन से कई बार शिकायत की गई परंतु निदान नहीं निकल रहा है।
नाली का पानी खेत में गिरने से होता है विवाद
काशी नगर यादव टोला में बनाई गया नाली का पानी खेतों में गिरता है जिससे अक्सर विवाद होता है। इसके के कारण लोगों ने नाली में घरेलु गंदा पानी नहीं बहाते हैं। केवल बरसात का पानी खेतों में गिरता है। घरेलु गंदा पानी घर के आसपास बहने से गंदगी और मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है।
सफाई और कचड़ा उठाव की व्यवस्था नहीं
सड़कों की सफाई और कचड़ा उठाव की कोई व्यवस्था यादव मोहल्ला में नहीं है। कूड़ा-कचरा सड़कों पर ही पसरा रहता है। नागरिक ही अपने-अपने घर के आसपास सफाई करते हैं। बरसात में कूड़ा सड़ने से दुर्गंध भी उठने लगता है परेशान होकर मोहल्ले के लोग ही उसे हटाते हैं।
जरूरत के अनुरूप नहीं बनी सड़क
काशी नगर से चियांकी हवाई अड्डा तक मुख्य सड़क एवं अनुज तिवारी के घर से ननकू यादव के घर तक सड़क का निर्माण कराया गया है। परंतु यादव मोहल्ला में सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। बरसात मोहल्ले के लोगों को कीचड़ से होकर आना-जाना करना पड़ता है। इससे बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है।
खराब पड़े हैं स्ट्रीट लाइट
काशी नगर यादव टोला में स्ट्रीट लाइट कुछ बिजली पोल पर लगाए गए थे परंतु अर्थिंग तार नहीं रहने के कारण स्ट्रीट लाइट बेकार हो गए हैं। शाम होते सड़क पर अंधेरा छा जाता है। बरसात में इसके कारण परेशानी बढ़ी हुई है। आसपास खेत होने के कारण सांप के निकलने की घटनाएं भी इस मोहल्ले में खूब होती है। इससे आम नागरिक परेशान रहते हैं।
काशी नगर यादव मोहल्ला अभी भी मूलभूत सुविधा से वंचित है। यहां न तो बिजली की समुचित व्यवस्था है और नहीं पेयजल के लिए कोई सिस्टम विकसित किया गया है। निगम प्रबंधन ने मोहल्ले के कुछ जगहों पर नाली निर्माण कराया है परंतु नाली के पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है। नाली का पानी खेत में बहता है।...अनुज तिवारी
यादव मोहल्ले में सबसे बड़ी परेशानी शुद्ध पेयजल की है। मुख्य सड़क किनारे पानी पाइप लाइन बिछाया गया हैं परंतु गलियों में पानी पाइपलाइन नहीं बिछाने के कारण आज तक पानी सप्लाई नहीं हो पाया है। नगर निगम में शामिल होने के बाद भी यह मोहल्ला मूलभूत सुविधा से वंचित है।...शकुंती देवी
काशी नगर के यादव टोला में पंचायती राज व्यवस्था से करीब 50 फीट पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण कराया गया था। नगर निगम में शामिल करने के बाद पीसीसी सड़क बनाया गया। कुछ जगह नाली भी बनाया गया है परंतु गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे पानी में खेत में गिरता है। इससे विवाद होता है।...सुरेन्द्र यादव
पंचायती राज व्यवस्था से जो काम हुआ है उसके बाद कोई खास काम अबतक नहीं हो पाया है। नगर निगम में मोहल्ले को शामिल कर लिया गया है परंतु विकास के लिए कोई पहल निगम प्रबंधन की ओर से नहीं किया जा रहा है। मोहल्ले के लोग बुनियादी समस्याओं से परेशान हैं। अनुरोध और शिकायत के बाद भी निदान नहीं निकल रहा है।...मुकेश यादव
यादव मोहल्ला की सड़क पर कुछ जगह स्ट्रीट लाइट लगाया गया है परंतु बिजली पोल में अर्थिंग का तार नहीं होने से सभी लाइट खराब हो चुके हैं। उनकी मरम्मत करने अथवा बदलने की दिशा में नगर निगम की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। बरसात में इसके कारण काफी परेशानी हो रही है।...मतोष कुमार यादव
नगर निगम में शामिल किए जाने से नगरवासी कहलाने लगे हैं परंतु सुविधा के नाम पर कोई सुविधा नहीं मिल रही है। कई बार शिकायत के बाद भी अब तक टोले में पानी आपूर्ति के लिए पाइपलाइन नहीं बिछाया गया है। पेयजल के लिए लोगों को बड़ी मशक्कत करना पड़ता है। खासकर गर्मी में ज्यादा परेशानी होती थी।...शारदा देवी
नगर निगम बोर्ड के कार्यकाल में यादव मोहल्ले के विकास के लिए बहुत सारे काम कराए गए हैं परंतु स्थानीय लोगों का सहयोग नहीं मिला। किसी ने जमीन उपलब्ध नहीं कराया जिसके कारण यादव मोहल्ला तक सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका। मोहल्ले के लोग अपनी जमीन में किसी तरह के कार्य में नहीं होना देना चाहते जिस कारण नाली निर्माण और विद्युतीकरण का काम भी अधूरा रह गया। यादव मोहल्ला के सभी गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाए गए थे परंतु बिजली आपूर्ति कंपनी ने अब तक अर्थिंग तार नहीं खींच सका है जिससे स्ट्रीट लाइट बेकार है। कचड़े का उठाव सप्ताह में एक दिन होता है।...विवेकनंद त्रिपाठी, पूर्व पार्षद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।