शिविर में 70 लोगों की गई स्वास्थ्य जांच
मेदिनीनगर के चैनपुर के नावाडीह में रेडक्रॉस सोसाइटी ने रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। 70 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर में सचिव डॉ....
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 11 Aug 2024 07:58 PM
मेदिनीनगर। रेडक्रॉस सोसाइटी ने रविवार को चैनपुर के नावाडीह में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में 70 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही जरूरत के मुताबिक दवा का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता और अन्य पदाधिकारी यथा सुधीर सिंह, विजय कुमार सिन्हा, प्रसेनजीत दास गुप्ता, अरविंद प्रसाद, मुखिया दयानंद प्रसाद, डॉ डीपी केसरी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। बरसात के मौसम में शिविर लगाए जाने का काफी फायदा ग्रामीणों को मिला। वर्तमान में अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।