उपायुक्त व एसपी ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को होगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। 1034 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 55 ने गोल्ड मेडल के...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के छह अक्तूबर तृतीय दीक्षांत समारोह को लेकर शनिवार को पलामू उपायुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन और एसडीएम सुलोचना मीना ने संयुक्त रूप से जीएलए कॉलेज के स्टेडियम तैयारियों का संयुक्त रूप से जायजा लिया। करीब डेढ़ घंटे तक विधि व्यवस्था को लेकर एक-एक विंदुओं की जानकारी एनपीयू प्रशासन लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके पूर्व एनपीयू के कांफ्रेंस हॉल में प्रशासनिक अधिकारियों ने एनपीयू के अधिकारियों के साथ अब तक किये गए कार्यो की समीक्षा भी की। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार हैं।
उपायुक्त और एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए बनाये गए वीआईपी गेट और छात्र-छात्राओं और अन्य आंगतुकों के लिए बनाये गए प्रवेश द्वार को भी देखा। इसके अलावे उदघाटन होने वाले सेंट्रल लाइब्रेरी का भी जायजा लिया। दौरान ग्रीन रूम,छात्रों के बैठने की व्यवस्था,डीएरिया,वीआईपी के बैठने का स्थान,वाहन पार्किंग,डाइस प्लान,कम्युनिकेशन प्लान समेत अन्य व्यवस्था को बारिकी से देखा। कार्यक्रम स्थल के सामने वीआईपी लोगों के लिए बनाये गए पार्किंग में कीचड़ होने के कारण एसपी ने एकेडमिक ब्लॉक के सामने खाली पड़े जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। ताकि कार्यक्रम स्थल के पास विधि व्यवस्था संधारण करने में परेशानी नहीं हो सके। ग्रीन रूम में मौजूद सारी व्यवस्था को देखा। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है। सारी व्यवस्था करीब ठीक है,थोड़ा बहुत जो कमी थी,उसे दुरूस्त करने को कहा गया है। एसपी ने कहा कि अभी मौसम खराब है और जैसा मौसम विभाग बता रहा है कि छह अक्तूबर तक मौसम खराब रहेगा। इस कारण सभी विंदुओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर कुलपति एनडीसी, एसडीपीओ, प्रो. डॉ दिनेश कुमार सिंह के अलावे एनपीयू के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 55 विद्यार्थियों ने ने गोल्ड मेडल लेने की अब तक दी है सहमति- एनपीयू के कुलपति ने कहा कि छह अक्तूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में 1034 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 77 टॉपरों में अब तक 55 छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। संभावना है कि अभी समय बचा हुआ है,संभावना है कि दो-चार गोल्ड मेडल लेने के लिए छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शनिवार को कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण किया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने जो सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर जो निर्देश दिया है,उसी दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल सह कुलाधिपति के अलावे उच्च शिक्षा तकनीकी विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, पलामू सांसद बीडी राम, झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर समारोह में शिरकत करेंगें। कार्यक्रम में दो हजार लोगों की बैठने की है व्यवस्था- एनपीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ एसके पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर दो हजार लोगों की बैठने की व्यवसथा की गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को पास जारी किया जा रहा है। एनपीयू स्तर से जारी पास में अपना फोटो चिपकाना अनिवार्य और साथ में आधार कार्ड लेकर आना है। ताकि कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




