लोहरापोखरी गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर में महायज्ञ बनी योजना
सतबरवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के धावाडीह पंचायत अंतर्गत लोहरापोखरी गांव में मलय नदी के तट पर नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर रविवार क

सतबरवा, प्रतिनिधि प्रखंड के धावाडीह पंचायत अंतर्गत लोहरापोखरी गांव में मलय नदी के तट पर नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर रविवार को बैठक कर कार्ययोजना बनाई गई। पांच दिवसीय यज्ञ आयोजन को लेकर यज्ञ समिति का गठन भी किया गया। लोहड़ी तथा लोहरापोखरी गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र पाठक ने की। बैठक में विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यज्ञ समिति का अध्यक्ष सत्यप्रकाश साव को और सचिव करमचंद साव को चुना गया। उदय साव, राजेंद्र शर्मा व सुरेंद्र साव को उपाध्यक्ष बनाया गया। उपसचिव सुरेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष कुश कुमार, सह कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, संरक्षक बलराम पाठक, सह संरक्षक आशीष सिन्हा को बनाया गया। कमेटी के अध्यक्ष सत्यप्रकाश साव ने बताया कि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा सह यज्ञ 21 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजन होगा। पांच दिवसीय यज्ञ के दौरान हनुमत पूजा, सह सुंदर कांड पाठ, जल यात्रा एवं पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश, मूर्ति अधिवास 25 फरवरी को होगा। 26 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, हवन सह भंडारा के साथ यज्ञ संपन्न हो जाएगा। यज्ञ के दौरान अयोध्या (उप्र) के मानस मर्मज्ञ श्रीमती समीक्षा पांडेय रात्रि में प्रवचन करेगी। यज्ञ का संचालन यज्ञाचार्य अखिलेश पाठक के नेतृत्व में होगा। बैठक में 51 सदस्यीय कार्य समिति गठित की गई है। इसमें मुधीर साव, मनोज शर्मा, मृत्युंजय पाठक, धनंजय पांडेय, जीवन कुमार, पिंटू साव, लखन राम, संतोष साव, गुड्डू साव, सुधीर साव, प्रेम साव, रवींद्र साव मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।