योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस मनाया गया। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए एनएसएस के स्वयं सेविकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई,जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: कॉलेज कैंपस में आकर समाप्त हुआ। कॉलेज कैंपस में मौके पर योगा का अभ्यास भी छात्राओं को कराया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ मोहिनी गुप्ता और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीमा कुमारी के ने एनएसएस के महत्व और इसके फायदे पर प्रकाश डाला। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ मोहिनी गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजनाराष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। उन्होंने अधिक से अधिक छात्राओं को एनएसएस से जुड़ने की अपील की। कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारीडॉ सीमा कुमारी ने कहा कि किसी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। आज देश में तकरीबन 65 फीसदी जनसंख्या युवा है। इस मद्देनजर यह देश के लिए सौभाग्य की बात है कि देश का चहुमुखी विकास एकसाथ हो सकता है। इस अवसर पर करीब 40 छात्राएं शामिल थी। मौके पर मुख्य रूप से डॉ केसी झा, प्रिया कुमारी, अंजू कुमारी, दीपशीखा, पिंकी, चंदा, प्रियंका, रूबी, सुषमा, स्वाति, सुमन, स्नेहा समेत कई छात्राएं उपस्थित थी।
अगली स्टोरी