हुसैनाबाद में महिला की हत्या के अपराधियों को दबोचकर पुलिस ने बढ़ाई साख
पलामू जिले के हुसैनाबाद में 22 दिसंबर 2024 को पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की हत्या का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने प्रेमी संदीप सिंह और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया। पलामू पुलिस ने इस वर्ष कई...

मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के हुसैनाबाद शहर में 22 दिसंबर 2024 को सरेराह, हरिहर चौक के समीप पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की हत्या मामले का तत्काल उदभेदन करने में पुलिस सफल रही। अनुसंधान करते हुए पुलिस ने पाया कि प्रेमी संदीप सिंह ने अपने सहयोगी रवि एवं अन्य के साथ मिलकर पूजा कुमारी की हत्या कर दी है। हत्या कर भागने का प्रयास कर रहे बिहार निवासी दो और छतरपुर थाना क्षेत्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजने में सफलता पाई। यह पलामू पुलिस की बड़ी उपलब्धि रही है। पलामू जिले की पुलिस इस वर्ष कई बड़े आपराधिक घटनाओं का उदभेदन करने में सफलता पाई है। पांकी में जेवर व्यवसायी के घर में बड़ी राशि की संपत्ति लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में भी पलामू ने रांची के जेवर व्यवसायी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल नहीं। आरोपियों के पास से लूटे गए सामान के अलावा अपराध को कारित करने में उपयोग किए गए अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। पलामू पुलिस के अनुसार इस साल विभिन्न घटनाओं से संबंधित 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता मिली है। चोरी की घटना में भी मध्य प्रदेश से संबंधित एक गैंग का उदभेदन करने में सफलता मिली है।
हालांकि छतरपुर सिटी में जनवरी-2024 में कार में बैठे युवा व्यवसायी की गोली मारकर सरेराह हत्या करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अबतक सफल नहीं हो पाई है। इसे लेकर संबंधित समाज के लोग आहत हैं और रविवार को हुई सामाजिक बैठक में भी इस मुद्दे को उठाते हुए पुन: पुलिस अधीक्षक से मिलकर पहल करने की मांग करने पर विचार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।