भारी मात्रा में शराब बिहार ले जाने के दौरान चार तस्कर गिरफ्तार
पिपरा थाना की पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया जो देशी शराब बिहार ले जाने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें बुधवार को न्यायिक हिरासत में पलामू सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पिपरा थाना की पुलिस ने कार में भारी मात्रा में देशी शराब लादकर बिहार ले जाने के प्रयास में जुटे चार तस्करों को मंगलवार की शाम में गिरफ्तार कर लिया। सभी से गहन पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में पलामू सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। शराब बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत टंडवा बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। भारी मात्रा में शराब तस्करी की सूचना मिलने पर छतरपुर के एसडीपीओ नौसाद आलम के नेतृत्व में टीम गठित कर मंगलवार की शाम में बिहार के होलेया मोड़ से कुडवा गांव जाने वाले रोड में चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में बाइक पर सवार दो लोग एवं अल्टो कार पर सवार दो लोग चेकिंग प्वाइंट पर पहुंचे लेकिन पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया। पहले से सतर्क पुलिस के जवानों चारों को बगैर कोई मौका दिए पकड़ लिया। कार में 21 कार्टून में टनाका देशी शराब की 1008 बोलत जब्त किया गया है।
पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कि गए तस्कर युवराज सिंह, बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवीनगर थाना क्षेत्र के सिमरी जेयतिया गांव का जबकि विकास यादव नवीनगर थाना के चिरैली गांव का रहने वाला है। धीरज चंद्रवंशी औरंगाबाद के टंडवा थाना के मुंगिया गांव का जबकि दीपक यादव पलामू के पिपरा थाना के बरदाग गांव का रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।