समकालीन अभियान में 25 वारंटी किए गए गिरफ्तार
पलामू प्रक्षेत्र में पुलिस ने समकालीन अभियान में 25 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनमें हत्या और डकैती के आरोपी भी शामिल हैं।
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रक्षेत्र के आईजी नरेंद्र कुमार सिंह के आदेशानुसार मंगलवार की रात एवं बुधवार की सुबह चलाए गए समकालीन अभियान में 25 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसमें हत्या और डकैती मामले के आरोपी भी शामिल है। सभी विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि हुसैनाबाद थाना के अशोक कुमार सिंह, सतबरवा थाना के मुकुल मंडल, विकास कुमार, नवल मेहता, अनिल मेहता, हरिहरगंज थाना के विकास कुमार, अक्षय कुमार, वकील कुमार यादव, पिपरा थाना के दीपक कुमार यादव, विकास कुमार यादव, युवराज सिंह, सदर थाना के करेश राम, चैनपुर थाना के शंभू भुइयां, चंदन भुइयां, गुड्डू राम, रामगढ़ थाना के मनिचर कोरबा, पड़वा थाना के सुधीर साव, छोटू साव, गौरी शंकर साव, छतरपुर थाना के उमेश सिंह, उदित यादव, प्रदीप यादव व नौडीहा बाजार के प्यारी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।