ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपीएमसीएच का कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब कल से करने लगेगा काम

पीएमसीएच का कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब कल से करने लगेगा काम

उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के पोखराहा स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य फोकस वाईरोलोजी तथा कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब पर रहा। हालांकि...

पीएमसीएच का कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब कल से करने लगेगा काम
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 28 Jul 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के पोखराहा स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य फोकस वाईरोलोजी तथा कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब पर रहा। हालांकि उन्होंने पीएमसीएच के प्रशासनिक भवन, एनाटॉमी विभाग, फिजियोलॉजी विभाग, बायोकेमिस्ट्री विभाग के साथ-साथ हॉस्टल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। पीएमसीएच का भ्रमण व प्राचार्य डॉ. ज्योति रंजन प्रसाद से समुचित जानकारी लेने के बाद उपायुक्त ने कहा कि पीएमसीएच में बनाए गए कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब की शुरुआत बुधवार से हो जाएगी। अब पलामूवासियों का कोविड-19 संबंधित टेस्ट जिला में ही संभव हो जाएगा। यह पलामू के लिए गौरव का क्षण है। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार, पलामू मेडिकल कॉलेज के डीन सह प्राचार्य डॉ. ज्योति रंजन व पीएमसीएच के प्राध्यापक व कर्मी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पलामू जिले में भी कोविड-19 अब तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। रविवार की देर शाम में जारी कोविड-19 बुलेटिन के तहत पलामू जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 272 पहुंच गयी है। रविवार को पांच नये मामले चिह्नित किये गये हैं। कोरोना संक्रमण का प्रसार पर लगाम लगाने के लिए उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत जिले में दर्जनभर से अधिक स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके तहत चिह्नित क्षेत्र की बैरिकेटिंग कर संबंधित क्षेत्र में सामान्य प्रवेश व निकास को प्रतिबंद्धित कर दिया है। इंसीडेंट कमांडर के रूप में अधिसूचित संबंद्धित बीडीओ आवश्यक कार्रवाई को मूर्त रूप देने में जुटे हैं। कंटेनमेंट जोन पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के आधा दर्जन मुहल्ले के अलावा हरिहरगंज, छतरपुर, हुसैनाबाद, पांकी, लेस्लीगंज, चैनपुर, सतबरवा आदि क्षेत्र में बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें