ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूमेदिनीनगर नगरनिगम में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए योजना स्वीकृत : महापौर

मेदिनीनगर नगरनिगम में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए योजना स्वीकृत : महापौर

पलामू जिले के मेदिनीनगर नगर निगम के महापौर अरूणा शंकर ने शुक्रवार को खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नगरवासियों को अब शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने का सपना...

मेदिनीनगर नगरनिगम में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए योजना स्वीकृत : महापौर
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 23 Jul 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर नगरनिगम में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए योजना स्वीकृत : महापौर

मेदिनीनगर। प्रतिनिधि

पलामू जिले के मेदिनीनगर नगर निगम के महापौर अरूणा शंकर ने शुक्रवार को खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नगरवासियों को अब शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने का सपना शीघ्र पूरा होगा। चुनाव में जब वे और उपमहापौर संपर्क अभियान में घर-घर में जा रहे थे, तब कई घरों में नाली का पानी सप्लाई के पानी के साथ आते हुए देखा। यह भी पाया था कि गर्मी के दिनों में विभिन्न घरों की महिलाएं रात में छिपकर दूर के चापानलों से पानी लाते थे ताकि जरूरत भर पानी का इंतजाम कर सकें। चुनाव जीतने के बाद वे और उपमहापौर दोनों ने हर घर को शुद्ध पानी सुलभ कराने का संकल्प लिया था जो पूरा होने के करीब है। महापौर ने बताया वे और उप-महापौर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर इस समस्या को रखे थी। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति दी थी परंतु यह योजना बाद में लंबित हो गई थी। अब पुन: संबंधित योजना को स्वीकृति मिल गई l लगभग 180 करोड़ रुपए ने पेयजल आपूर्ति योजना आकार लेगा। लागत की 70 प्रतिशत राशि एशियन डेवलपमेंट बैंक देगी जबकि 30 प्रतिशत राशि झारखंड सरकार वहन करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को योजना स्वीकृत करने के लिए बधाई दी है। महापौर ने बताया कि इस योजना का क्रियान्वयन जुडको करायेगा। टेंडर अगस्त में निकाल दी जाएगी। महापौर ने निगम के इस महत्वकांक्षी योजना को पूरा करने में सांसद वीडी राम के प्रति भी आभार जताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें