ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूसतबरवा के 360 परिवारों के लोगों को मिला सुखा राशन

सतबरवा के 360 परिवारों के लोगों को मिला सुखा राशन

पलामू के सतबरवा प्रखंड के गांवों में 360 कोविड-19 से कामकाज ठप पड़ें पीड़ित परिवारों के बीच सुखा राशन बांटे गए। जेएसएलपीएस सतबरवा इकाई के पहचान पर...

सतबरवा के 360 परिवारों के लोगों को मिला सुखा राशन
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 29 Jul 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सतबरवा । प्रतिनिधि

पलामू के सतबरवा प्रखंड के गांवों में 360 कोविड-19 से कामकाज ठप पड़ें पीड़ित परिवारों के बीच सुखा राशन बांटे गए। जेएसएलपीएस सतबरवा इकाई के पहचान पर संबंधित टाटा ट्रस्ट के संस्था ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन (टीआरआईएफ) ने सुखा अनाज का बोरा बंद राशन का पैकेट दिया। बताया गया कि सतबरवा के 8 पंचायतों के गांवों में एक जगह एकत्र कर प्रभावित परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री दी गई।बीपीएम लॉरेंस लकडा ने बताया कि प्रत्येक परिवार के लोगों को 45 दिनों के राशन सामग्री में प्रोटीनयुक्त पोषक तत्त्वों से भरपूर खाने -पीने की चीजें दी गई है। इसमें चावल,तेल ,मसाला ,दाल ,आटा ,सब्जी के अलावे सोयाबीन बड़ी और प्रति परिवारों को चार साबुन तथा पांच मास्क हैं। मौके पर ग्रामीणों को कोविड-19 संक्रमण के दौरान सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई। टीआईआरएफ के दीपक कुमार भगत ने बताया कि रबदा पंचायत के गांव में 128, बकोरिया में 27, दुलसुलमा 36 ,पोंची पंचायत के गांव में 94 ,बारी एक ,धावाडीह दो ,वही धूटूवा पंचायत में 37 तथा रेवारातू पंचायत के 35 परिवारों को राशन सामग्री शामिल है। विदित हो कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान लोगों के कामकाज ठप पड़ जाने के वजह से काम का अभाव है। ऐसे में इनके लिए संस्था के द्वारा सुखा राशन देना एक अच्छी पहल है। वही ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत कर कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक समृद्ध लोगों को करना चाहिए ताकि अमीरी और गरीबी की खाई पाटी जा सके। वही अनाज मिलने के बाद लोगों में खुशी देखी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें