ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपांडू के हरिचरण ने जबरन जमीन जोत-कोड़ करने की उपायुक्त से की शिकायत

पांडू के हरिचरण ने जबरन जमीन जोत-कोड़ करने की उपायुक्त से की शिकायत

पलामू जिले के पांडू निवासी हरिचरण रजवार ने शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि से शिकायत की कि उसकी जमीन को जबरदस्ती दूसरे लोग जोत-कोड़ रहे हैं। इस आलोक में उपायुक्त ने सदर एसडीओ को शिकायत...

पांडू के हरिचरण ने जबरन जमीन जोत-कोड़ करने की उपायुक्त से की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 14 Sep 2019 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

पलामू जिले के पांडू निवासी हरिचरण रजवार ने शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि से शिकायत की कि उसकी जमीन को जबरदस्ती दूसरे लोग जोत-कोड़ रहे हैं। इस आलोक में उपायुक्त ने सदर एसडीओ को शिकायत अग्रसारित करते जांच करने का निर्देश दिया है। पलामू के पुराना समाहणालय स्थित मुख्य कक्ष में आयोजित जनता दरबार में उक्त के अलावा 36 आवेदन उपायुक्त के समक्ष आये। इसमें प्रधानमंत्री आवास, जमीन सीमांकन, कस्तूरबा गांधी में नामांकन, आंगनबाड़ी में सेविका चयन, नियुक्ति आदि से संबंधित ज्यादा थे। विश्रामपुर के चंद्रकांत कुमार व चैनपुर के इमामुद्दीन मियां ने दिव्यांग पेंशन स्वीकृत करने का आग्रह किया जबकि शहर के बारालोटा से आए अमूल भारत ने अपने पिता सह सेवानिवृत शिक्षक शालीग्राम सिंह को एमएसीपी का लाभ नहीं दिए जाने की शिकायत की। उपायुक्त ने सेवानिवृत शिक्षक की शिकायत को जांच करने का निर्देश डीइओ को दिया। लेस्लीगंज के मुकेश सिंह तथा चैनपुर की गुड्डी देवी व देवनाथ राम ने कस्तूरबा गांधी में नामांकन कराने का आग्रह किया। उपायुक्त ने सभी आवेदन संबंधित अधिकारियों के पास भेजते हुए निदान निकालने का निर्देश दिया। लेस्लीगंज के लक्ष्मण प्रसाद, विश्रामपुर के श्रवण कुमार सिंह तथा पाटन की उषा देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित समस्याओं को रखा। वहीं हरिहरगंज के जीतेंद्र यादव तथा लेस्लीगंज के दिलीप कुमार ने जमीन संबंधी शिकायत की। विश्रामपुर की रामकली देवी, हरिहरगंज के संतोष यादव ने राशन वितरण से संबंधित शिकायत की। जनता दरबार में उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें