Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPalamu Students Demand Higher Education Reform from Union Minister Annpurna Devi
उच्च शिक्षा में सुधार के लिए केंद्रीय मंत्री को सौंपा मांग पत्र

उच्च शिक्षा में सुधार के लिए केंद्रीय मंत्री को सौंपा मांग पत्र

संक्षेप: पलामू के छात्रों ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को उच्च शिक्षा में सुधार के लिए एक मांग पत्र सौंपा। इसमें झारखंड में उच्च शिक्षा की स्थिति, शिक्षकों की कमी, बुनियादी सुविधाओं की कमी और शोध एवं...

Tue, 26 Aug 2025 12:08 AMNewswrap हिन्दुस्तान, पलामू
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के छात्रों ने सोमवार को परिसदन महिला एवं बाल विकास के केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को उच्च शिक्षा में सुधार के लिए मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में झारखंड में उच्च शिक्षा की स्थिति को अवगत कराते हुए राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने, बुनियादी सुविधाओं को कमी को दूर करने, शोध और नवाचार की उपेक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाने आदि मांगें शामिल हैं। इस अवसर पर इस दौरान रंजन कुमार यादव, शत्रुध्न चौरसिया, औनेश मेहता, अशोक साह आदि शामिल थे।