ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपलामू जिला पेंशन समाज ने मनाया 49वां स्थापना दिवस

पलामू जिला पेंशन समाज ने मनाया 49वां स्थापना दिवस

पलामू जिला पेंशनर समाज का 49वां स्थापना दिवस कचहरी परिसर मनाया गया। स्थापना दिवस का उदघाटन सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा,राजनाथ तिवारी,सचिव रामधनी पांडेय, मदन शुक्ला, जर्नादन तिवारी, सुदर्शन तिवारी, सीडी...

पलामू जिला पेंशन समाज ने मनाया 49वां स्थापना दिवस
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 17 Jan 2020 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

पलामू जिला पेंशनर समाज का 49वां स्थापना दिवस कचहरी परिसर मनाया गया। स्थापना दिवस का उदघाटन सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा,राजनाथ तिवारी,सचिव रामधनी पांडेय, मदन शुक्ला, जर्नादन तिवारी, सुदर्शन तिवारी, सीडी राम, विश्वनाथ दुबे आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्री ओझा ने कहा कि सांसद वीडी राम पेंशनरों के सुख-दु:ख में हमेशा साथ रहते हैं। उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं का हमेशा समाधान किया है। पिछले दिनों ही सांसद श्री राम द्वारा पेंशनर भवन के उपरी तल्ले के निर्माण के लिए अपने कोटे से पांच लाख रूपये की राशि दी गई थी। अन्य वक्ताओं ने पेंशनरों को प्रबुद्ध व वरिष्ठ नागरिक बताते हुए कहा कि समाज को पेंशनरों के मार्गदर्शन की जरूरत है। समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी व संचालन सचिव रामधनी पांडेय ने किया। सचिव श्री पांडेय ने पेंशनर समाज की गतिविधियों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए पेंशनरों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने पेंशनरों के लिए प्रखंडों में भी भवन बनवाये जाने की जरूरतों पर बल दिया। मौके पर रामनरेश साव, व भाजपा नेता मनोज सिंह समेत पेंशनर समाज के विभिन्न प्रखंडों के पदाधिकारी और पेंशनर उपस्थित थे। समारोह में पलामू के सांसद समेत पांकी , डालटनगंज के विधायक को शिरकत करना था, लेकिन समारोह में सांसद या विधायक कोई भी नहीं पहुंचे। इससे समाज से जुड़े पेंशनरों में निराशा का भाव देखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें