स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित लक्ष्य हासिल करने का निर्देश : सिविल सर्जन
पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक में सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने शिशु और मातृ स्वास्थ्य की समीक्षा की। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बेहतर करने का निर्देश दिया। हर माह 6 और 7...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक में सिविल सर्जन ने शिशु स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, सीएचसी प्रबंधन सहित सभी केंद्रों की स्थितियों की समीक्षा की। उन्होंने लक्ष्य हासिल करने और मानक स्तर बरकरार रखने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि मासिक बैठक में जिले की स्वास्थ्य स्थितियों की बेहतरी के लिए सभी प्रभारियों सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक में चर्चा किया गया। स्वास्थ्य विभाग, मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए उपलब्ध सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।
डीपीएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के 6 और 7 तारीख को सीएचसी प्रभारी अपने क्षेत्र अंतर्गत केंद्रों की समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे। पिछले बार तय की गई थी कि औचक निरीक्षण किया जाएगा जिसकी शुरुआत कर दी है। इस कड़ी में सीएचसी लेस्लीगंज और चैनपुर केंद्र का निरीक्षण करते हुए सहिया और सीएचओ के साथ बैठक कर स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को बेहतर करने का निर्देश दिया गया है। मीटिंग में डैम राकेश पांडेय, आयुष्मान प्रभारी डॉ प्रेमचंद सभी सीएचसी प्रभारी समेत एनी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




