मेदिनीनगर। संवाददाता
कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार की शाम में उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक कर टीकाकरण कार्यक्रम के पहले दिन की समीक्षा की। साथ ही कोल्ड चेन की व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं एईएफआई केस प्राप्त होने पर उसका समुचित प्रबंधन करने का सख्त निदेश दिया। उन्होंने पलामू को राज्य में तीसरे स्थान आने पर कोविड टीकाकरण में लगी टीम का हौसला बढ़ाते हुए टीकाकरण में और बेहतर करने एवं कोविड-19 के सभी निर्धारित चिकित्सा मानकों का पालन करते हुए बेहतर व्यवस्था रखने का निदेश दिया, ताकि आम आदमी को किसी तरह की कठीनाई का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो गई है। पहले दिन पलामू जिले में 166 व्यक्तियों को कोविशील्ड टीका पड़ा है। इसमें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 87 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में 79 स्वास्थकर्मियों को टीका दिया गया है। इस तरह से पलामू कोविड-19 टीकाकरण में राज्य में तीसरे स्थान पर रहा है, इसे और बेहतर किया जायेगा। कहीं से कोई एईएफआई की सूचना नहीं है। टीकाकरण के लिए दोनों केंद्र पर 100-100 लाभुकों का लक्ष्य रखा गया था। टीकाकरण अभियान की शुरुआत को लेकर दोनों स्थानों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। सिविल सर्जन ने बताया कि उन्होंने बताया कि कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा है। संपूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई गई है। टीकाकरण कार्यक्रम में एईएफआई मैनेजमेंट हेतु चिकित्सकों की टीम एवं एंबुलेंस की व्यवस्था दुरुस्त रखी गई थी। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में पूर्ण करने के बाद कार्यक्रम के अगले चरण में दूसरे प्रखंडों में टीका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 416 वैक्सीन वाईल प्राप्त हुआ है, जिसमें से 70 वाईल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर को एवं 90 वाईल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल को उपलब्ध कराया गया। इसमें चैनपुर एवं मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के संपूर्ण लाभार्थी का पूर्ण प्रतिरक्षण किया जा सके। साथ ही निर्देश दिया गया है कि प्रथम डोज के बाद दूसरे डोज के लिए वैक्सीन नियमानुसार सुरक्षित रखी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लाभार्थियों को शनिवार को पहले डोज का टीका पड़ा है, उन सभी को अगले डोज की टीका के लिए 14 फरवरी को बुलाया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह, डा. एमपी सिंह, डब्लूएचओ के डॉ. एस वालेमा देवगम, डीडीएम शशि कांत तिवारी, डा. अनूप सिंह आदि उपस्थित थे।