पलामू में भी दिल कहता है रूक जा रे रूक जा यहीं पर कहीं
पलामू प्रमंडल के तीनों जिले आज भी आकांक्षी जिलों की सूची में हैं। ठंडी और गुलाबी धूप के साथ, सैलानी पलामू के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यहाँ के प्राकृतिक दृश्य, जैसे झरने, जंगलों...

मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। आर्थिक विकास की दृष्टि से पलामू प्रमंडल के तीनों जिले आज भी आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल हैं परंतु प्रकृति ने इस क्षेत्र को बेहद खूबसूरती के साथ संवारा है। साल के अंतिम और पहले सप्ताह की गुनगुनी ठंड और गुलाबी धूप का आनंद उठाने को बेताब सैलानियों को पलामू के पर्यटन केंद्र व पिकनिक स्थल बुला रहे हैं। शहरी से गांव की ओर निकलने पर पहाड़ों से गिरते झरने को छूने को मन मचलने लगता है। धने जंगलों से आती मोर की आवाज, सड़क के किनारे विचरण करते हनुमान, बंदर व हिरण, पहाड़ की ओट में छिपने को तैयार सूर्य, दूर तक बिखरे सोन और कोयल की बालू, कोयल नदी को बांध कर बनाया गया कृत्रिम झील को देख स्वत: मन गुनगुनाने लगता है...दिल कहे रूक जा रे रूक जा यहीं पर कहीं, जो बात इस जगह पर है कहीं पे नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।