ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपलामू में अब तक 77 हेक्टेयर भूमि में हुई धानरोपनी

पलामू में अब तक 77 हेक्टेयर भूमि में हुई धानरोपनी

पलामू जिले में धानरोपनी में तेजी नहीं आ सकी है। अब तक जिले में चार प्रखंडों के 77 हेक्टेयर भूमि में ही धानरोपनी हो सका है। जिला कृषि पदाधिकारी मो. जुबेर अली ने बताया कि अभी जिले में छिटपुट धानरोपनी...

पलामू में अब तक 77 हेक्टेयर भूमि में हुई धानरोपनी
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 16 Jul 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

पलामू जिले में धानरोपनी में तेजी नहीं आ सकी है। अब तक जिले में चार प्रखंडों के 77 हेक्टेयर भूमि में ही धानरोपनी हो सका है। जिला कृषि पदाधिकारी मो. जुबेर अली ने बताया कि अभी जिले में छिटपुट धानरोपनी हो रही है। बहुत सारे प्रखंडों में धान का बिचड़ा अभी रोपा करने लायक नहीं हो सका है। संभावना है कि एक -दो सप्ताह में सभी प्रखंडों में धानरोपनी शुरू हो जाएगा। जिन प्रखंडों में अभी धानरोपनी शुरू हुआ है,उसमें लेस्लीगंज, तरहसी,नौडीहा बाजार और पाटन प्रखंड है। अभी तक सबसे अधिक नौडीहा बाजार प्रखंड में 68 हेक्टेर भूमि पर धानरोपनी की किया गया है। इसके अलावे लेस्लीगंज प्रखंड में दो हेक्टेयर, तरहसी प्रखंड में चार हेक्टेयर और पाटन प्रखंड के तीन हेक्टेयर भूमि में धानरोपनी किया गया है। इस वर्ष जिले के 51 हजार हेक्टेयर भूमि में धानरोपनी का लक्ष्य निर्धारित है। तेलहनी फसलों में अब तक 1500 हेक्टेयर भूमि लक्ष्य के विरूद्ध 423 हेक्टेयर में आच्छादन किया जा चुका है। इसी प्रकार तिल 600 हेक्टेयर भूमि लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 224 हेक्टेयर, सोयाबिन एक हजार और सरगुजा 97 हेक्टेयर भूमि पर लगाने का लक्ष्य निर्धारित है,परंतु अभी तक आच्छादन शून्य है। दलहनी में अरहर 34 हजार हेक्टेयर भूमि लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 1109 हेक्टेयर भूमि पर आच्छादित किया जा चुका है। उरद 13 हजार हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 2794, मूंग 15 सौ हेक्टेयर भूमि के विरूद्ध 137 हेक्टेयर, कुल्थी दो हजार हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 36 हेक्टेयर, अन्य दलहनी फसल 117 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 9 प्रतिशत भूमि पर आच्छादित किया जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें