ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूमलय डैम में सात फीट पानी बढ़ने के बाद ओवर फ्लो

मलय डैम में सात फीट पानी बढ़ने के बाद ओवर फ्लो

दो दिनों से हो रही बारिश के बाद सतबरवा के नदी नालों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीएओ श्यामनारायण ने बताया कि करीब 140 मिमी बारिश हुई हैं...

मलय डैम में सात फीट पानी बढ़ने के बाद ओवर फ्लो
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 31 Jul 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सतबरवा ।प्रतिनिधि

दो दिनों से हो रही बारिश के बाद सतबरवा के नदी नालों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीएओ श्यामनारायण ने बताया कि करीब 140 मिमी बारिश हुई हैं ।30को 40और31 जुलाई को 100मिमी दर्ज की गई है।मलय डैम में सात फीट पानी बढ़ने के बाद स्पिलवे के रास्ते डैम का पानी ओवरफ्लो होना शुरू हो जाएगा। वही दूसरी ओर सतबरवा स्थित फागू सिंह घाट पर बने पुराना छलका पुलिया बारिश के चलते टूटने के कगार पर है। वही करोड़ों की लागत राशि से बने नया पुल में पहुंच पथ का मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के चलते ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि नया पुल जो बना है उसके रैयती जमीन पर जमीन मालिक ने रास्ते में कांटा घोर दिया है ।वही रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण गांवों में आधा दर्जनभर मकान गिरकर ध्वस्त हो गए हैं। एनएच39 के गड्ढों में पानी भरे होने के चलते कई वाहन सवार गिरकर जख्मी हो रहे हैं ,दूसरी ओर गांव से प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कें कीचड़ो में तब्दील हो गई है। जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता अंकुर जैन ने बताया कि मलय डैम में 962 फीट पानी रखने की क्षमता है। फिलहाल शनिवार के सुबह में 955.60 फीट पानी डैम में जमा है। करीब सात फीट पानी आने के बाद स्पिलवे के रास्ते ओवरफ्लो होकर मलय नदी स्थित फागू सिंह घाट छलका पुलिया के पास से पानी निकलेगा । वही रुक रुक का बारिश की जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें