ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपांकी से अफीम के साथ एक गिरफ्तार

पांकी से अफीम के साथ एक गिरफ्तार

पांकी थाना क्षेत्र के अमानत बराज के पास से पुलिस ने लगभग 1.25 किलोग्राम अफीम के साथ कमेश यादव उर्फ सूर्यदेव यादव को गिरफ्तार किया है। अफीम को पंजाब के आदमपुर ले जाया जा रहा था। एसपी इंद्रजीत महथा ने...

पांकी से अफीम के साथ एक गिरफ्तार
Center,RanchiMon, 05 Jun 2017 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पांकी थाना क्षेत्र के अमानत बराज के पास से पुलिस ने लगभग 1.25 किलोग्राम अफीम के साथ कमेश यादव उर्फ सूर्यदेव यादव को गिरफ्तार किया है। अफीम को पंजाब के आदमपुर ले जाया जा रहा था। एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि कमेश यादव अंतरराज्यीय अफीम तस्कर है। वह पंजाब में काम करता है और पांकी के इलाके से अफीम की तस्करी करता है। कमेश पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के तितलंगी का रहनेवाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपराटाड़ के इलाके से अफीम पंजाब भेजी जा रही है। इस आधार पर पुलिस ने कमेश को धर दबोचा। जबकि एक अन्य आरोपी गुली यादव फरार हो गया। पूछताछ में कमेश ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। कमेश ने पुलिस को बताया कि टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस से अफीम को पंजाब में दिलीप सिंह नामक व्यक्ति को देना था, कमेश उसी के पास काम करता है। चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के केदार यादव के बेटे से 15,000 रुपये में अफीम खरीदी थी, पंजाब में इसे काफी ऊंची कीमत पर बेचना था, परंतु बेचने से पहले वह पकड़ा गया। टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस में सर्च अभियान चलाएगी पुलिस : पलामू समेत अन्य जिले से टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से पंजाब समेत उत्तर भारत के राज्यों में अफीम भेजी जा रही है। एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पुलिस रेलवे, जीआरपी, आरपीएफ के सहयोग से टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस में सर्च अभियान चलाएगी। एक दिन पहले एसपी ने पांकी में ग्रामीण और व्यवसायी के साथ बैठक कर अफीम, पोस्ता के कारोबार से दूर रहने के अपील की है। उन्होंने बताया कि अफीम और पोस्ता के कारोबार करनेवालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी का नेतृत्व पांकी थाना प्रभारी ललित कुमार ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें