ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूएनपीयू से निकले विद्यार्थी देश-दुनिया में मान-सम्मान बढृायें : वीसी

एनपीयू से निकले विद्यार्थी देश-दुनिया में मान-सम्मान बढृायें : वीसी

एनपीयू के वीसी प्रो. डॉ सत्येन्द्र नारायण सिंह बुधवार को एनपीयू की ओर से जीएलए कॉलेज में संचालित नि:शुल्क कोचिंग में पहुंचकर दूसरे बैच के दो सौ विद्यार्थियों को करीब डेढ़ घंटे तक...

एनपीयू से निकले विद्यार्थी देश-दुनिया में मान-सम्मान बढृायें : वीसी
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 12 Apr 2018 01:38 AM
ऐप पर पढ़ें

एनपीयू के वीसी प्रो. डॉ सत्येन्द्र नारायण सिंह बुधवार को एनपीयू की ओर से जीएलए कॉलेज में संचालित नि:शुल्क कोचिंग में पहुंचकर दूसरे बैच के दो सौ विद्यार्थियों को करीब डेढ़ घंटे तक पढ़ाया। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि एनपीयू से निकले विद्यार्थी देश-दुनिया में ऐसी स्थिति में रहें कि इस विश्वविद्यालय का मान-सम्मान बढ़ सके। कोचिंग में नामांकित विद्यार्थियों को नियमित रूप से क्लास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बेसिक और आधारभूत जानकारी देते हुए बताया कि कंप्यूटर मूलत: एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। जिसमें मेकेनिकल, ऑप्टिकल और मैगनेटिक तरीके से आंकड़ों को संगृहित और विश्लेषित कर महत्वपूर्ण और अर्थपूर्ण सूचनाएं और परिणाम प्राप्त किये जाते हैं। समय बदलने के साथ-साथ कंप्यूटर की संचरना में तब्दीली आयी है। पहले के बड़े-बड़े कंप्यूटर को सुविधाजनक छोटा माइक्रो और नैनो किया गया। पहले के कंप्यूटर से ज्यादा स्मार्ट वर्तमान में एंड्रॉयड मोबाइल है, जिसका सदुपयोग किया जाना चाहिए। आज जितने भी प्रयोग और खोज हो रहे हैं तकरीबन सभी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन प्रोडक्ट पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यह कोचिंग आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित की जा रही है, ताकि विद्यार्थी अपने आप को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकें। इस मौके पर कोचिंग के समन्वयक डॉ श्रवण कुमार, अंग्रेजी के प्राध्यापक राघवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ कुमार वीरेन्द्र समेत कई शिक्षक भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें