ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूएनपीयू ने चार शिक्षकों का किया स्थानांतरण

एनपीयू ने चार शिक्षकों का किया स्थानांतरण

एनपीयू प्रशासन ने कुछ कॉलेजों के डिपार्टमेंट शिक्षकों की घोर कमी को देखते हुए चार शिक्षकों स्थानांतरण किया है। जेएस कॉलेज के हिन्दी विभाग में लंबे...

एनपीयू ने चार शिक्षकों का किया स्थानांतरण
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSun, 24 Oct 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मेदिननीगर। प्रतिनिधि

एनपीयू प्रशासन ने कुछ कॉलेजों के डिपार्टमेंट शिक्षकों की घोर कमी को देखते हुए चार शिक्षकों स्थानांतरण किया है। जेएस कॉलेज के हिन्दी विभाग में लंबे अर्से से एक भी शिक्षक नहीं था, वहां पर एक शिक्षक दिया गया है। जीएलए कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विमल कुमार सिंह को डिग्री कॉलेज मनिका का प्रोफेसर इंचार्ज बनाया गया है। डिग्री कॉलेज मनिका के प्रो. इंचार्ज डॉ सुरेश साहु को जेएस कॉलेज के हिन्दी विभाग में स्थानांतरण किया गया है। इसी तरह जेएस कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के डॉ मृत्युंजय कुमार को जीएलए कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग और जीएलए कॉलेज मनोविज्ञान विभाग के डॉ चंद्रेश्वर मेहता को एसएसजेएसएन कॉलेज गढ़वा के मनोविज्ञान विभाग में स्थानांतरण किया गया है। एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सभी स्थानांरति प्राध्यापकों को स्थानांतरित जगह पर अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अभाव में विद्यार्थियों को पढ़ाई बाधित न हो इसी उदेश्य से कुछ शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है और कुछ डिपार्टमेंट में लंबे समय से शिक्षक विहिन था,वहां पर शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है,ताकि विभाग संचालित हो सके और विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें