ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूएनसीपी का प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल का लिया जायजा

एनसीपी का प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल का लिया जायजा

विधायक सह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर एनसीपी का प्रतिनिधि मंडल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा...

एनसीपी का प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल का लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 03 Jun 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

हुसैनाबाद। प्रतिनिधि

विधायक सह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर एनसीपी का प्रतिनिधि मंडल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा लिया। अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों की उपलब्धता तथा कोरोना जांच की स्थिति की जानकारी लेने के अलावा टीकाकरण का भी जायजा लिया। प्रभारी चिकित्सक डॉ. रत्नेश कुमार ने प्रतिनिधि मंडल को अपेक्षित जानकारी दी। एनसीपी के प्रवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विधायक की पहल पर 25 बेड, 25 से भी ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन रेगुलेटर के साथ-साथ एक अत्याधुनिक एंबुलेंस भी उपलब्ध कराया गया है। कोरोना महामारी के तीसरे लहर की भी बात कही जा रही है, अगर ऐसा होता है तो हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में तीसरी लहर आने से पहले हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराना पार्टी की जिम्मेदारी है। विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष इसके लिए लगातार पहल कर रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल में चंदन सिंह, मोइन खान, विनय पासवान, हंसराज सिंह, रविंद्र कास्यंकार, जिसान हसन, राजकुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें