खेल दिवस पर दौड़ और खो-खो प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई क्षमता
राष्ट्रीय खेल दिवस पर पलामू डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन ने जीएलए कॉलेज स्टेडियम में दौड़ और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को संघ के अधिकारियों...
मेदिनीनगर, संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस पर पलामू डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के जीएलए कॉलेज के एथलेटिक्स स्टेडियम में दौड़ और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतर विद्यालय बालक-बालिका खो खो, 1500 मीटर दौड़ व 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई। जमुने के जीजीपीएस, शहर के विमला पांडे मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल, गिरवर प्लस-2 स्कूल, जिला प्लस-2 स्कूल, ब्राह्मण प्लस-2 उच्च विद्यालय, सेक्रेड हार्ट प्लस-2 स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, संत जेवियर स्कूल के प्रतिभागी शामिल हुए। विजेता खिलाड़ियों को पलामू जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार पांडेय, सचिव संजय कुमार त्रिपाठी, वरीय उपाध्यक्ष कमलानंद दुबे, प्रधानाध्यापक गोविंद प्रसाद ने पुरस्कृत किया। ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष कमलानंद दुबे, रेफरी एथलेटिक कोच मोनू कुमार, जीजीपीएस स्कूल के शारीरिक शिक्षक प्रीति कुमारी, अक्शा नाग, नेहा कुमारी, रंजीत कुमार सिंह, रमन सिंह, अमरदीप, अभिषेक ने प्रतियोगिता का संचालन किया। बालिका वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में गुरियाही मध्य विद्यालय की अमृता कुमारी प्रथम, कसियाडीह के मध्य विद्यालय की अमृता कुमारी द्वितीय और प्लस-2 गिरवर स्कूल की पूजा कुमारी तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग खो-खो में बीसीसी मिशन बालिका उच्च विद्यालय को प्रथम, सेक्रेड हार्ट स्कूल चियांकी को द्वितीय और विमला पांडेय मेमोरियल हाई स्कूल बैरिया को तृतीय स्थान पर रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।