राष्ट्रीय सेवा मंच ने किया कवि सम्मेलन
राष्ट्रीय सेवा मंच ने एमबीडी पब्लिक स्कूल में कवि सम्मेलन आयोजित किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने कहा कि कवि सम्मेलन हताश परेशान लोगों में नई ऊर्जा का संचार करता है। कार्यक्रम में अतिथियों...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सेवा मंच ने एमबीडी पब्लिक स्कूल जेलहाता के प्रशाल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी पलामू दुर्गानंद झा,प्रो. एससी मिश्रा, प्रो.कृष्ण कुमार मिश्रा, प्रेम प्रकाश भसीन, राष्ट्रीय सेवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष प्रियरंजन पाठक, मंच के पलामू जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, एमबीडी पब्लिक स्कूल के निदेशक रेणु सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने कहा कि कवि सम्मेलन केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि आज के भागा भागी दौड़ में हताश परेशान लोगों में नई ऊर्जा का संचार करने वाला है । उन्होंने कहा कि शब्द ही ब्रह्म है मतलब शब्दों की कलाकारी से जीवन को सुगम बनाया जा सकता है । प्रोफेसर एस मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा मंच का कार्य आज प्रगति की ओर दिख रहा है। प्रो. कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रियरंजन पाठक ने जो कहा वह आज कर दिखाया यहां देखकर यह महसूस हो रहा है कि राष्ट्रीय स्वयं मंच आगे कुछ बड़ा करने वाला है। कवि सम्मेलन का आगाज उमाशंकर मिश्रा ने सरस्वती वंदना से किया। अतिथियों और कवियों को सम्मानित भी किया गया। मंच का संचालन रामप्रवेश पंडित तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रियरंजन पाठक ने किया । मौके पर उमेश पाठक, अनुज पाठक, राकेश कुमार, रविंद्र ठाकुर, राजीव द्विवेदी, मनीष नंदन, एमके अजहर, रविशंकर पांडे, जया लक्ष्मी, राम प्रवेश पंडित, रीना प्रेम दुबे, विजय पाठक, सृष्टि कुमारी, मनीष तिवारी, हरिवंश प्रभात, विजय शंकर मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।