तीन माह से लापता युवक का नहीं मिला सुराग
हैदरनगर के बिन्दू बिगहा गांव के 25 वर्षीय उत्कर्ष कुमार सिंह का 26 सितंबर को वाराणसी में इलाज के लिए जाने के बाद कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने 26 दिसंबर को हैदरनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।...

हैदरनगर। तीन माह पूर्व इलाज के लिये घर से गत 26 सितंबर को वाराणासी गया एक युवक का सुराग अब तक नहीं मिल सका है। हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के बिन्दू बिगहा गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि उनका 25 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष कुमार सिंह 26 सिंतंबर को ही वाराणसी इलाज कराने गया था। किन्तु अब तक घर वापसी नहीं होने व काफी खोजबीन के बाद थककर इसकी लिखित सूचना उन्होंने 26 दिसंबर को हैदरनगर थाना में दिया है। उनके पुत्र का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों में कोलाहल मचा है। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र के खोजबीन के दौरान लगातार उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास भी किये जाने पर मोबाइल बंद मिला है। जिससे किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों की चिंता बढ़ी है। जबकि परिजनों ने सभी रिश्तेदारों व युवक के मित्रों तक पता किये जाने पर कोई सुराग नहीं मिल सका है। उन्होंने स्थानीय पुलिस से पुत्र की तलाश करने में मदद मांगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।