Mystery Surrounds Disappearance of Young Man from Haider Nagar During Medical Trip तीन माह से लापता युवक का नहीं मिला सुराग, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMystery Surrounds Disappearance of Young Man from Haider Nagar During Medical Trip

तीन माह से लापता युवक का नहीं मिला सुराग

हैदरनगर के बिन्दू बिगहा गांव के 25 वर्षीय उत्कर्ष कुमार सिंह का 26 सितंबर को वाराणसी में इलाज के लिए जाने के बाद कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने 26 दिसंबर को हैदरनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 28 Dec 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on
तीन माह से लापता युवक का नहीं मिला सुराग

हैदरनगर। तीन माह पूर्व इलाज के लिये घर से गत 26 सितंबर को वाराणासी गया एक युवक का सुराग अब तक नहीं मिल सका है। हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के बिन्दू बिगहा गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि उनका 25 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष कुमार सिंह 26 सिंतंबर को ही वाराणसी इलाज कराने गया था। किन्तु अब तक घर वापसी नहीं होने व काफी खोजबीन के बाद थककर इसकी लिखित सूचना उन्होंने 26 दिसंबर को हैदरनगर थाना में दिया है। उनके पुत्र का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों में कोलाहल मचा है। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र के खोजबीन के दौरान लगातार उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास भी किये जाने पर मोबाइल बंद मिला है। जिससे किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों की चिंता बढ़ी है। जबकि परिजनों ने सभी रिश्तेदारों व युवक के मित्रों तक पता किये जाने पर कोई सुराग नहीं मिल सका है। उन्होंने स्थानीय पुलिस से पुत्र की तलाश करने में मदद मांगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।