मेदिनीनगर। प्रतिनिधि
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह पंचायत के खूंटी गांव के मुंडा आदिवासी समुदाय अनूठे तरीके से नये साल का स्वागत किया। नावाडीह पंचायत के खूंटी पंचायत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां परआदिवासी मुंडा समुदाय के लोग रहते हैं। मुंडा समुदाय के युवक-युवतियां टोली बनाकर आसपास के गांवों में नगाड़ा, ढ़ोल और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ आसपास के क्षेत्रों में घरों में जाकर सादरीमें गीत गाते हुए पारंपरिक वाद्य यंत्र पर सामूहिक नृत्य करते हैं और नये साल की शुभकामनाएं गीत के माध्यम से देते हैं। टोली में शामिल सन्नी मंडल, सचिन नाग, बिरसा नाग, मधु टोप्पनो, सोनिया गुड़िया आदि ने बताया कि यह परंपरा काफी पुराना है। खूंटी गांव के मुंडा आदिवासी समुदाय के लोग नये साल के दिन टोली बनाकर आसपास के क्षेत्रों में घरों में पहुंचकर नृत्य करते हैं और लोग उन्हें उपहार स्वरूप अनाज, पैसे आदि देते हैं। उनकी टोली में महिला और युवक मिलाकर 15 लोग हैं। मधु टोप्पनो ने बताया कि जो अनाज या पैसा उपहार स्वरूप मिलता है, उससे पूरे टोली के लोग पिकनिक मनाते हैं। इस टोले के मुंडा समुदाय के कई टोलियां हैं,जो नये साल में विभिन्न क्षेत्रों में आसपास के गांवों में जाकर नये साल पर नृत्य करते हैं और नये साल को सेलिब्रेट करते हैं।