ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपीएम आवास योजना में आईडी के साथ छेड़छाड़ में मुखिया ने अपने को निर्दोष बताया , पीएम आवास में मुखिया की कोइ भूमिका नही लिया गया है

पीएम आवास योजना में आईडी के साथ छेड़छाड़ में मुखिया ने अपने को निर्दोष बताया , पीएम आवास में मुखिया की कोइ भूमिका नही लिया गया है

पाटन-उताकी पंचायत के मुखिया अखिलेश सिंह जिला नीलाम पदाधिकारी पलामू, एवं डीसी पलामू को साक्ष्य उपलब्ध कराते हुए कहा है की पीएम आवास योजना में मेरे द्वारा किसी प्रकार की राशि की गबन नही किया है, फिर भी...

पीएम आवास योजना में आईडी के साथ छेड़छाड़ में मुखिया ने अपने को निर्दोष बताया , पीएम आवास में मुखिया की कोइ भूमिका नही लिया गया है
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 20 Dec 2019 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

उताकी पंचायत के मुखिया अखिलेश सिंह जिला नीलाम पदाधिकारी पलामू, एवं डीसी पलामू को साक्ष्य उपलब्ध कराते हुए कहा है की पीएम आवास योजना में मेरे द्वारा किसी प्रकार की राशि की गबन नही किया है, फिर भी मेरे ऊपर सर्टिफिकेट केश राशि वसूली की गई है, इन्होंने कहा है वितीय वर्ष 2016-17 में तत्कालिक बीडीओ द्वारा निजी ब्यक्ति को रखकर लाभुकों से कागजात एवं रजिस्ट्रेशन एवं जिओ टैगिंग किया गया है, मुझे न तो कोई लक्ष्य दिया गया है और न ही मेरे द्वारा कोई पीएम आवास हेतु अनुशंसा की गई है , 2016 -17 में स्वयं बीडीओ पीएम अपने निजी ब्यक्तियों के रखकर आबंटित किया है।ऐसे में मेरे ऊपर नीलाम परिवाद केस करना न्यायसंगत नही है , मुझे आरोप मुक्त करते दोषी ब्यक्तियों पर करवाई किया जाय, पिछले हिंदुस्तान में प्रकाशित पाटन प्रखण्ड में प्रथम दृश्या जाच में बीडीओ ने 24 लाख 70 हजार की राशि गबन की पुष्टि करते आईडी छेड़छाड़ करके प्राथमिक सूची के लाभार्थी के जगह दूसरे ब्यक्ति को पक्का मकान बनवा दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें