Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMonthly Meeting of Adadi Kurukh Sarna Society Held in Medininagar

सरना समाज की मासिक बैठक संपन्न

मेदिनीनगर में अद्दि कुड़ूख सरना समाज की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिथिलेश उरांव ने की। पिछली बैठक के निर्णयों की समीक्षा करते हुए सभी सरना स्थलों का भ्रमण करने पर विचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 4 Feb 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
सरना समाज की मासिक बैठक संपन्न

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू के तत्वावधान में केन्द्रीय सरना स्थल पोखराहा कला के प्रशाल भवन में सोमवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिथिलेश उरांव एवं संचालन जिला सचिव शंकर उरांव ने किया। इस दौरान पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों की समीक्षा करते हुए जिले के सभी सरना स्थलों का भ्रमण करने पर विचार किया गया। बैठक में तय किया गया कि छह फरवरी को बैठक कर जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। मौके पर अद्दि कुड़ूख सरना समाज के जिला पाहन विंदेश्वर उरांव, जिला संयोजक श्याम लाल उरांव, जिला उपाध्यक्ष सुनील उरांव, संतोष उरांव, सीताराम उरांव, सरिता उरांव, संयुक्त सचिव सह पाहन मुखदेव उरांव उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें