शादी की नीयत से नाबालिग लड़की को भगा ले जाने की प्राथमिकी
हुसैनाबाद के एक गांव से 15 अगस्त को शादी की नीयत से नाबालिग लड़की को भगा ले जाने पर उसके पिता ने दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हुसैनाबाद में...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। शादी की नीयत से 15 अगस्त को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से भगा ले जाई गई नाबालिग लड़की के पिता ने दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। हुसैनाबाद थाना में पीड़िता के पिता ने अपने गांव के ही दो युवक दीपक कुमार सिंह और रंजीत कुमार सिंह के खिलाफ़ नामजद प्राथमिकी कराई है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि लड़की के पिता के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन के अनुसार नाबालिग 15 अगस्त की सुबह नौ बजे विद्यालय में झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। परंतु देर शाम तक घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन पर मालूम हुआ कि नाबालिग को दीपक कुमार सिंह ने बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। इस अपराध में रंजीत कुमार सिंह ने भी सहयोग किया है। नाबालिग के पास कोई मोबाइल फोन नहीं है। 16 अगस्त को आवेदक के मोबाइल फोन पर सूचना दी गई कि उनकी लड़की को भगा ले गया है। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। उल्लेखनीय है कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में लगातार नाबालिगों के खिलाफ अपराध हो रहा है। सामूहिक दुष्कर्म तक की घटनाओं के बावजूद सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर निरोधात्मक कार्रवाई तेज नहीं हो सकी है। इससे स्कूल जाने वाली नाबालिगों के पिता हमेशा सशंकित रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।