ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूरेड जोन से लौटे प्रवासी मजदूरों ने घर जाने के लिए दिया धरना

रेड जोन से लौटे प्रवासी मजदूरों ने घर जाने के लिए दिया धरना

हुसैनाबाद के नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल भवन में बनाये गये कोरंटाइन सेंटर में रखे गये प्रवासी मजदूरों ने शुक्रवार को घर जाने की मांग करते हुए धरना बैठ गए। सुबह के नाश्ते का बहिष्कार करते हुए प्रवासी...

रेड जोन से लौटे प्रवासी मजदूरों ने घर जाने के लिए दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 30 May 2020 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

हुसैनाबाद के नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल भवन में बनाये गये कोरंटाइन सेंटर में रखे गये प्रवासी मजदूरों ने शुक्रवार को घर जाने की मांग करते हुए धरना बैठ गए। सुबह के नाश्ते का बहिष्कार करते हुए प्रवासी मजदूर धरना पर बैठ गए। उनका कहना था कि बाहर से आने पर 14 दिनों के लिए कोरंटाइन किया गया था। अब जब समय पूरा हो गया है, तो उनलोगों को अपने अपने घर जाने दिया जाना चाहिए। हालांकि दोपहर दो बजे के करीब सभी की रिपोर्ट आ जाने के बाद प्रवासी मजदूरों को होम कोरंटाइन करते हुए घर पहुंचाया दिया है। मजदूरों के धरना देने की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दिये जाने के बाद हुसैनाबाद के बीडीओ एनामुयल जय बिरस लकड़ा,अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ. रत्नेश कुमार कोरंटाइन सेंटर पहुंचकर धरना पर बैठे प्रवासी मजदूरों को समझाया कि चूकि वे सभी रेड जोन से आये है और उनकी जांच रिपोर्ट आने की प्रतिक्षा की जा रही है। जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद उन्हें छूटी दे दी जाएगी। लेकिन लोग घर जाने को लेकर दोपहर तह अड़े रहे। उक्त कोरंटाइन सेंटर में मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, आंध्रप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में 46 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है। 38 लोग गत 15 मई को आये हैं जिन्होंने 14 दिनों की अवधि पूरा कर लिया है। स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ. रत्नेश कुमार ने बताया कि बीते 17 मई को उक्त सभी का स्वाब सैम्पल जांच में भेजा गया है। रिपोर्ट अभी नहीं आया है। प्रावधान के अनुसार जांच रिपोर्ट के बाद ही छूटी देना है। धरना पर बैठने वालों में पारस चौधरी, अंजय ठाकुर, अमित कुमार, दौलत पासवान, दीपक ठाकुर, मो. किताबुद्दीन आदि मुख्य हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें