ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूतुकबेरा के आठ जलमीनार में अनियमिता की जांच के लिए स्मारपत्र

तुकबेरा के आठ जलमीनार में अनियमिता की जांच के लिए स्मारपत्र

पलामू उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने नावा बाजार बीडीओ जुहूर आलम को एक स्मारपत्र भेजकर प्रखंड के तुकबेरा पंचायत में 14 वें वित्त की राशि से ...

तुकबेरा के आठ जलमीनार में अनियमिता की जांच के लिए स्मारपत्र
हिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 17 May 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्रामपुर। प्रतिनिधि

पलामू उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने नावा बाजार बीडीओ जुहूर आलम को एक स्मारपत्र भेजकर प्रखंड के तुकबेरा पंचायत में 14 वें वित्त की राशि से अधिष्ठापित किए गए आठ जलमीनार की जांच करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीडीसी कार्यालय से 13 मई को निर्गत की गई स्मारपत्र में उल्लेख किया गया है कि इसके पूर्व दिए गए जांच आदेश में नावा बाजार बीडीओ ने गंभीरता नहीं दिखाई । जिससे अनियमितता की जांच नहीं हो पाई। उल्लेखनीय है कि नावाबाजार प्रखंड के तुकबेरा पंचायत को प्राप्त चौदहवें वित्त अनुदान मद की राशि से वित्तीय वर्ष 2018-19 में सौर ऊर्जा आधारित आठ जलमीनार का अधिष्ठापन कराया गया था जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने की शिकायत उसी पंचायत के खोखमा गांव निवासी युगेश मेहता ने पलामू उपायुक्त से की गई थी। बतौर साक्ष्य सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत पंचायत से मिले अभिलेख भी संलग्न किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी ने डीडीसी को जांच कराने का आदेश दिया था। डीडीसी शेखर जमुआर ने नावा बाजार बीडीओ को अप्रैल में ही जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया था। वावजूद इसकी जांच नहीं की गई। डीडीसी ने पुनः जांच के लिए स्मारपत्र भेजा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें