विश्रामपुर में श्री सर्वेश्वरी समूह ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
विश्रामपुर शहर के राजकीयकृत जनता प्लस टू हाई स्कूल के खेल मैदान में श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 4735 रोगियों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां...

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर शहर के राजकीयकृत जनता प्लस टू हाई स्कूल के खेल मैदान में रविवार को श्री सर्वेश्वरी समूह के वाराणसी स्थित प्रधान कार्यालय व प्रयागराज शाखा कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 4735 रोगियों की जांच व उपचार कर उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दी गयी। शिविर में 25 से ज्यादा एलोपैथ, होमियोपैथ व प्राकृतिक पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपचार किया। शिविर में पैथलोजी जांच के लिए भी काउंटर बनाया गया था। शिविर का उद्घाटन गुरुपद संभव राम जी ने परमपूज्य अवधूत भगवान राम जी की पूजा करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने शिविर के विभिन्न काउंटर का अवलोकन भी किया। शिविर के दौरान गुरुपद संभव राम जी के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश सिंह सहित काफी संख्या में प्रबुद्ध लोग भी पहुंचे थे। शिविर के आयोजन में प्रमुख भूमिका विश्रामपुर राज परिवार की बहु सह समूह के मेदिनीनगर शाखा उपाध्यक्ष रागिनी राय का रहा। विश्रामपुर राजपरिवार के रंजीत सिंह राय, समूह के विश्रामपुर शाखा मंत्री नागेंद्र प्रसाद पांडेय, ब्राइट लैंड स्कूल के प्राचार्य राहुल सिंह व चिंसू सिंह, डॉ अरुण कुमार, प्रसन्नजीत बैरल, अजय बक्सराय, ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल की शिक्षक उषा सिंह, इलाहाबाद शाखा के श्रवण सिंह, अनुराग सिंह, सुधीर सिंह, रणधीर सिंह, राहुल कुमार, दीपक कुमार, चंदन कुमार, विनय कुमार पांडेय, अर्चितानंद पांडेय, गोपाल पांडेय, पिंटू पांडेय, राजू पांडेय, मुकेश कुमार, बबन बक्सराय, सुमन बक्सराय, अजय बक्सराय, तीर्थराज सिंह, सोनू पाठक, अजय सिंह आदि सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।