ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपलामू में अगले माह होगा मेगा फूड फेस्टिवल

पलामू में अगले माह होगा मेगा फूड फेस्टिवल

पलामू चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की बैठक होटल ज्योति लोक में रविवार को हुई। बैठक कि अध्यक्षता कर रहे चेम्बर के अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि पलामू चेम्बर ऑफ कॉमर्स के लिए गौरव की बात है कि...

पलामू में अगले माह होगा मेगा फूड फेस्टिवल
हिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 06 Nov 2017 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

पलामू चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की बैठक होटल ज्योति लोक में रविवार को हुई। बैठक कि अध्यक्षता कर रहे चेम्बर के अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि पलामू चेम्बर ऑफ कॉमर्स के लिए गौरव की बात है कि झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज में पलामू चेम्बर ऑफ कॉमर्स के 60 सदस्यों को स्थान दिया | इसके लिए उन्होंने झारखंड चेम्बर के रीजनल उपाध्यक्ष निलेश चन्द्र को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द पलामू में झारखंड चेम्बर और झारखंड के तमाम चेम्बर अध्यक्षो की राज्य स्तरीय बैठक होना सुनिश्चित हुआ है । इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। बैठक में सचिव इंद्रजीत सिंह डिम्पल ने मेगा फूड फेस्टीवल दिसंबर में करने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसमति से पारित किया गया। इसके लिए राजेश कुमार एवं रंजीत मिश्रा को प्रोजेक्ट चेयरमेन बनाया गया है। निलेश चन्द्र ने बताया कि बैठक में जीएसटी को और सरल बनाने के लिया मुद्दा उठाया जाएगा। इसके लिए चेम्बर प्रधानमंत्री व फाईनेन्शियल मिनीस्टर को पत्र लिखने की बात कही । बैठक में मौके पर कृष्ण प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, फिलेज अंसारी, बद्रीनारायण अग्रवाल, राजदेव उपाध्याय, रंजीत कुमार मिश्रा, मंगल सिंह, विजय ओझा, अरविन्द्र गुप्ता, राजहंश अग्रवाल, पंकज जायसवाल, किरण अग्रवाल, धमेन्द्र मेहता, डॉ विनित सिंह, सुधानशिव शेखर, लड्‌डू सिंह, राघवेन्द्र नारायण सिह, राकेश कुमार सोनी, रोहित सिंह, दानवीर प्रसाद, सुनील गिरी, अभिनाश कुमार सिंह सहित चेंबर के अन्य लोग शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें