श्रद्धा और उल्लास से मना अंतिम सोमवारी, पूर्णिमा और रक्षाबंधन का त्योहार
सोमवार को मेदिनीनगर के शिवालयों में सावन की अंतिम सोमवारी, पूर्णिमा और रक्षाबंधन के पावन तिथि के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ रही। विभिन्न स्थानों पर जलाभिषेक और पूजा की गई। रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों...
मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। सावन की अंतिम सोमवारी, पूर्णिमा और रक्षाबंधन के पावन तिथि के कारण सोमवार को मेदिनीनगर के शिवालयों सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पलामू जिले जिले के अन्य शहर और ग्रामीण इलाके में भी त्योहार को लेकर उत्साह का माहौल रहा। मेदिनीनगर के बेलवाटिका चौक के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर शिवालय में ब्रह्म मुहूत से ही श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचने लगे थे। मेदिनीनगर के मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित शिवालिंग पर जलाभिषेक के लिए भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। शिवाला रोड शिवालय, सुदना स्थित शिव शक्ति धाम, रेड़मा और छहमुहान स्थित काली मंदिर के शिवालय, रेड़मा चौक के कामनापूर्ति शिव धाम, बैरिया चौक के शिवालय में भी काफी संख्या में श्रद्धालु दिनभर पहुंचते रहे।
नीलांबर-पीतांबरपुर में सावन की अंतिम सोमवारी को हरैया गांव में कलश यात्रा निकालकर भगवान भोलेशंकर का जलाभिषेक किया गया। हुसैनाबाद के लंगरकोट पहाड़ी, पिपरा के गेरुआ धाम, पांकी के राहेवीर पहाड़ी मंदिर, चैनपुर के बंदुआ मंदिर, पांडू के तीसीबार मंदिर में भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या पहुंची। दोपहर बाद बहने भाई के घर पहुंचकर राखी बांधकर लंबी और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। भाइयों ने उपहार देकर उन्हे विदाई दी।
मेदिनीनगर के संत संत मरियम विद्यालय के आवासीय बच्चों ने प्रांगण में रक्षा बंधन उत्सव मनाया। हॉस्टल के भाइयों को हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली बहनों ने राखी बांधा। स्कूल में उत्साह का माहौल रहा। विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने बहनों से अपनी कलाई पर रक्षा सूत्र बंधवाते हुए रक्षाबंधन त्योहार के सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य की बात है कि वर्तमान दौर में बहन खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। हर भाई को राज्य और देश का माहौल सुरक्षित बनाना होगा ताकि बहनें निर्भिकता के साथ जीवन का आनंद ले सकें। प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, हॉस्टल सुप्रिंटेंडेट उत्कर्ष देव आदि ने भी उत्सव में भाग लिया।
हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के लंगर कोट गांव स्थित मुरली पहाड़ी के महाकालेश्वर शिव धाम परिसर में सावन की अंतिम सोमवारी को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। शिव धाम परिसर में बेलपत्र, धतूरा, भांग के साथ फूल और फल अर्पित कर श्रद्धालुओं ने मंगल कामनाएं की। महाकालेश्वर शिव धाम परिसर के महंत विनय कुमार सिंह त्यागी के नेतृत्व में श्रद्धालु परिसर में तत्पर रहे।
पांकी प्रखंड के हरैया गांव में नवयुवक संघ ने सावन के अंतिम सोमवारी को कलश यात्रा निकालकर भोले शंकर का जलाभिषेक किया। विधायक डा कुशवाहा शशिभूषण मेहता आयोजन में भाग लेकर श्रद्धालुओं को प्रोत्साहित किया। विधायक ने कहा कि भक्ति में अपार शक्ति होती है जिससे कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। पांकी विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, सुनील प्रसाद गुप्ता, निर्मल मेहता आदि मौके पर उपस्थित थे।
फोटो-5-मेदिनीनगर के बेलवाटिका चौक के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर शिवालय में सोमवार को जलाभिषेक करते श्रद्धालु
फोटो-6-हुसैनाबाद के शिवशक्ति नगर स्थित शिव मंदिर में सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करते श्रद्धालु।
फोटो-7-हरैया में सोमवार को आयोजित कलश यात्रा में शामिल बहनें
फोटो-8-पंडवा में सोमवार को भाई की कलाई पर राखी बांधती बहन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।