ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूहैदरनगर में मैट्रीक की फारसी विषय की परीक्षा में 3 छोड़ सभी परीक्षार्थी शामिल

हैदरनगर में मैट्रीक की फारसी विषय की परीक्षा में 3 छोड़ सभी परीक्षार्थी शामिल

जैक संचालित मैट्रिक की परीक्षा के तहत गुरुवार को फारसी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। आरके हाईस्कूल केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में बालिका उवि के 50 व कैलाश सिंह उवि पंसा के 2...

हैदरनगर में मैट्रीक की फारसी विषय की परीक्षा में 3 छोड़ सभी परीक्षार्थी शामिल
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 15 Mar 2018 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जैक संचालित मैट्रिक की परीक्षा के तहत गुरुवार को फारसी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। आरके हाईस्कूल केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में बालिका उवि के 50 व कैलाश सिंह उवि पंसा के 2 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। केन्द्राधीक्षक बैजनाथ राम ने यह जानकारी दी है। केन्द्राधीक्षक सुमन चौधरी ने कहा कि बालिका हाईस्कूल केंद्र पर बिना सीसीटीवी के ही अपग्रेडेड हाईस्कूल पांती के 55 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। वहीं केन्द्राधीक्षक नरेश राम ने कहा कि रामवि केन्द्र में रहमानियां उवि तारा के 156 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 3 अनुपस्थित रहे। इसी केन्द्र में आरके हाईस्कूल हैदरनगर के सभी 146 परीक्षार्थी इस विषय की परीक्षा में शामिल हुए हैं। इस केन्द्र में दूसरे दिन भी असामाजिक तत्वों द्वारा काटे गये सीसीटीवी कैमरा के कनेक्शन के तार को नहीं जोड़ा जा सका था। बीडीओ शैलेन्द्र कुमार रजक ने तीनों केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने केन्द्राधीक्षकों व वीक्षकों को हर हाल में नकल मुक्त परीक्षा संचालित करने की हिदायत दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें